Exclusive : हाथियों के दहशत के बीच सुरक्षा का जायजा लेने अचानक बनगंवा पहुँचे विधायक अमितेश शुक्ला!

शेख इमरान,गरियाबंद : जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बनगंवा में डेरा जमाये हुए करीब 21 हाथियों के दशहत बीच अचानक राजिम विधायक अमितेश शुक्ला सुरक्षा का जायजा लेने गांव पहुँचे जहां बीते दिन एक हथनी ने बच्चे को जन्म दिया है। मौके पर मौजूद वन विभाग के उच्च अधिकारियों से हाथियों की हरएक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए वे खुद हाथियों को देखने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचे और हाथियों की संख्या उनकी स्थिति और आगे की मूवमेन्ट की जानकारी लिए।

ग्रामीणों की सुरक्षा लिए अधिकारियों की दिए निर्देश !

विधायक शुक्ला ने गांव के करीब डेरा जमाये हाथियों के झुंड को देखते हुए ग्राम बनगंवा सहित आस पास के सभी ग्रामीणों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए मौके पर मौजूद उच्च अधिकारियों को कहा की क्षेत्र में पूरा ध्यान रखे की हाथियों की वजह से ग्रामीणों को कोई नुकसान न पहुचे और न ही जान माल कि कोई हानि हो। साथ ही कहा इस बात भी पूरा ख्याल रखे कि ग्रामीणों के साथ साथ हाथियों के दल व उनके बच्चों को भी कोई नुकसान न पहुँचे।

हथनी की नवजात बच्चें की सेहत की ली जानकारी ।

बीते दिन रात के वक्त हाथियों के झुंड में एक हथनी ने गांव के करीब अपने बच्चे को जन्म दीया है।जहा दलदल होने की वजह से वह बच्चा फंस गया था जिससे उसकी मां निकालने में नाकाम रही और छोड़ कर चली गई। तब गजराज मित्र व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के मदद से बच्चे को सुरक्षित दलदल से बाहर निकाले थे। जिस बच्चे को विधायक अमितेश शुक्ला ने भी देख कर बच्चे की सेहत की पूरी जानकारी मौके पर मौजूद वन्य प्राणियों के डॉक्टर से ली और कहा की बच्चे को सुरक्षित उनके दल में शामिल करने का प्रयाश भी करें।

फसल नुकसान को लेकर हुए चिंतित !

हाथियों का दल फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में करीब 20 – 25 दिन से डेरा जमाए हुए है जिसके वजह से आस पास के कई ऐसे गांव है जहां हाथियों ने किसानों के खेतों में जा कर धान की फसल को जबरदस्त तरीके से नुकसान पंहुचाया है इस बात की जानकारी होते ही विधायक ने मौके पर मजूद मुख्य वन संरक्षक व वन मण्डला अधिकारी से जानकारी लेते हुए किसानों को भरोषा दिलाया है की हाथियों के वजह से जो सफल बर्बाद हुए उन सब किसानों को प्रशासन की ओर से मुआवज़ा भी दिया जाएगा।

अधिकारियों पर नाराज हुए विधायक।

विधायक अमितेश शुक्ला जब मौके पर पहुचे तो पहले वे जिले के मुख्य वन मण्डला अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा विभाग द्वारा हाथियों के गतिविधियों को लेकर सही जानकारी नही दिया जाता।

ग्रामीणों से की सुरक्षित रहने की अपील !

अचानक ग्राम बनगंवा पँहुचे विधायक ने ग्रामीणों को हाथियों के नज़दीक नही जाने की अपील करते हुए कहा की बीते रात एक हथनी ने अपने बच्चे जन्म दिया है यह वक्त बहुत ही खतरनाक होता है बच्चा होने के वजह से अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए हाथियों का झुंड आक्रोशित हो सकते है।मेरा अपील है कि आस पास के ग्रामीण हाथियों से दूरी बनाए रखे।

मौके पर ये रहे मौजूद…

मौके पर मुख्य वन संरक्षक जे.आर.नायक, गरियाबंद डीएफओ मयंक अग्रवाल, राजिम वन विभाग SDO अतुल श्रीवास्तव, गरियाबंद SDO मनोज चंद्राकर, प्रधान वन संरक्षक राव, उप मुख्य संरक्षक श्रीवास्तव , उदंती वनमण्डला अधिकारी जैन, फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र रेंजर एस के तिवारी व गजराज मित्र के साथ सभी टीम मौजूद थे।वही विधायक के साथ कांग्रेस नेता करीम खान, रामकृष्ण तिवारी व कमलेश यदु सहित ग्राम गुंडरदेही के उप सरपंच चिन्ता राम ध्रुव भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *