समाज सेवा की मिसाल: प्रगतिशील यादव महासंघ ने दिए तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

रायपुर। ‘ वैष्णव जन तो तेने कहिए, पीर पराई जाने रे ‘ राष्ट्रपिता के पसंदीदा भजन को आत्मसात् करते हुए, विगत 18 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपनी सोदेश्य्यता के लिए सक्रिय •छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महा संघ• ने  2 अक्टूबर, 2020 को गांधी जयंती के पावन प्रसंग पर वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने और जरूरतमंदो की पीड़ा को हरने के लिए,, रायपुर जिला कलेक्टर  एस भारतीदासन* (आई ए एस), रायपुर एसएसपी *श्अजय यादव * (आईपीएस),, ए डी एम  विनित नंदनवार* (आई ए एस) और सी ई ओ – जिला पंचायत,  गौरव कुमार* (आई ए एस) के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में *तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर* का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लोकार्पण हुआ ।  

महासंघ के महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि उक्त तीन जीवनरक्षक उपकरण में से एक मशीन चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर *”श्रीमती मीरा बघेल”* को जिला अस्पताल रायपुर के लिए, दूसरी मशीन डीपीएस शाला प्रबंधन धमतरी को तथा तीसरी मशीन यादव समाज के पदाधिकारियों को जनकल्याण हेतु सौंपी गई ।। तत्पश्चात दुर्ग से पधारे डॉ विश्वनाथ यादव , कार्डियोलॉजिस्ट ने •ऑक्सीजन कंसंट्रेटर• की कार्यप्रणाली और मशीन की महत्ता को समझाते हुए लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया ।।  

सेवाभाव के इस प्रासंगिक और अनूठे कार्यक्रम में श्रीमती मधु यादव, श्रीमती लक्ष्मी यादव,  कमल यादव, अशोक यादव, रजनीश कुमार यादव,  रविंद्र सिंह यादव,  रुपेश यादव,  राजेश यादव और श्रीमान धीरज/पवन की उपस्थिति ने समारोह को गरिमामय बना दिया। इसके अतिरिक्त सभी अंशदान दाताओं और शुभेचछुओं का योगदान वंदनीय और काबिलेतारिफ रहा ।। अंत में गांधी जी के भजनों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *