नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के दैनिक मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को देश में 1.84 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। इधर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ आज कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं और बारहवीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं
वही चुनाव आयोग(Election commission) ने कोरोना को लेकर 16 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने की वर्चुअल बैठक
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई।
पत्रकारों को भी लगे टीका…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ज्यादातर पत्रकार विपरीत परिस्थितियों से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में माना जाना चाहिए और टीकाकरण की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी जा रही है।