बुजुर्गों को नहीं लगाना पड़ेगी लाईन, विधायक जुनेजा ने बांटी वृद्धजनों को निराश्रित पेंनशन व एटीएम कार्ड 

रायपुर-। असहाय वृद्धजनों को लाभ देने की भूपेश बघेल की सरकार ने पहल करते हुऐ निराश्रित पेंशनधारियों को सुविधा उपलब्ध कराने एटीएम कार्ड देने का कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में रायपुर उत्तर विधायक  कुलदीप जुनेजा ने वार्ड नं 6 के वीरांगना अवंति बाई वार्ड के डब्ल्यू आर एस कॉलोनी साई मन्दिर प्रांगण में वार्ड के बुजुर्गों को पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार के उपस्थित में एटीएम कार्ड का वितरण किया।इस अवसर पर श्री जुनेजा ने भूपेश सरकार की इस महत्व योजना की उपलब्धि को सराहा। साथ ही उन्हें सहूलियत देने की बात कहीं।प्रमुख रूप से कार्यक्रम को पूर्व पार्षद व प्रदेश सचिव राधेश्याम विभार ने संचालन किया.इस दौरान वरिष्ठ नेता संजय पाठक, संजय सोनी,डी श्रीनिवास राव,वार्ड अध्यक्ष जीवन मसीह,कमल धृतलहरे, सचिन अग्रवाल, सूरज नायक, देवराज सिक्का, वरुण सोना, उग्रसेन ,संतोष सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *