सूझबूझ और तत्परता से की गई प्रभावी कार्यवाही, उत्साहवर्धन पुलिस अधीक्षक ने नगद ईनाम से किया पुरस्कृत

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : रुद्री पुलिस पेट्रोलिंग को सूचना मिली कि ग्राम बेन्द्रानवागांव के जंगल में एक व्यक्ति फांसी का फंदा बनाकर उसमें झूलने वाला है, उक्त सूचना पर रूद्री पुलिस पेट्रोलिंग कर्मचारियों द्वारा तत्परता व सूझबूझ से मौके पर तत्काल पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति संजय कुमार दान पिता सत्यम सिंह दान निवासी टिकरापारा धमतरी, हाल-लोधी पारा रायपुर को फांसी लगाने से पहले ही बचाकर समझा-बुझाकर उप स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में प्राथमिक उपचार कराएं फिर जानकारी लेकर उसके रिश्तेदार दिनेश सोनकर पिता रामनाथ सोनकर निवासी रामपुर वार्ड धमतरी को बुलाकर सही सलामत सुपुर्द करते हुए उसकी देखरेख करने हिदायत दिया गया।

पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के द्वारा रूद्री पुलिस पेट्रोलिंग में कार्यरत् कर्मचारी आरक्षक राजेश चंद्राकर, नितेंद्र पांडेय, पारस सोम व रमाकांत बड़गईयां को पुलिस कार्यालय बुलाकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनके द्वारा सूझबूझ और तत्परता से की गई प्रभावी कार्यवाही कर संजय कुमार दान की जान बचाने के फलस्वरूप उनके उत्साहवर्धन हेतु 100-100 रूपये नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।

इसी प्रकार दिनांक 20/05/2020 को सुबह मैत्री विहार कॉलोनी निवासी अशोक मूलवानी अपनी एक्टिवा वाहन से जा रहे थे तभी एफसीआई चौक के पास सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गए, उसी समय गुजर रही मेटाडोर वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई । एक्सीडेंट से सिर बुरी तरह कुचल जाने से सड़क में क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अपने-अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे जहाँ काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी। तब यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक बोधन सिंह ध्रुव एवं आरक्षक 347 प्रमोद साहू ने सूझबूझ से तत्काल क्षत-विक्षत पड़े मृत शरीर के कुचले हुए अंगों को समेटकर उठाकर एंबुलेंस वाहन से रवाना किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने उक्त सहायक उपनिरीक्षक ध्रुव को 200 रुपये एवम आरक्षक के द्वारा तत्काल की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए 150 रुपये नगद ईनाम दिया है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, थाना प्रभारी रुद्री युगल किशोर नाग, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे, जिन्होनें उक्त कर्मचारियों के द्वारा किए गए कार्य की सराहना किये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *