कांग्रेस भवन में ED की दबिश , नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने बोला हमला

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस भवन में ED की दबिश से अचानक राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस पूरे मामले पर जवाब देने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के बंगले पर देर रात बड़ी बैठक हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में ईडी के समन को लेकर चर्चा की गई। जानकारी आ रही है कि सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन सहित चार बिंदुओं पर पार्टी के प्रभारी महामंत्री को ईडी ने समन दिया है। 27 तारीख को उन्हें पूछताछ का समन भेजा गया है। हालांकि कांग्रेस ने ईडी को पत्र भेजकर और समय मांगा है। इधर इस बारे में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि सिर्फ हमारे नेताओं को परेशान करने का काम हो रहा है। डॉ चरणदास महंत ने सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। हमारे लोगों के खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *