ब्रिटेन में भारतीय डॉक्टरों-नर्सों को शुल्क मुक्त वीजा एक साल बढ़ाया

ब्रिटेन  : कोविड-19 महामारी से निपटने में शामिल भारतीय डॉक्टरों, नर्सों समेत अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ब्रिटेन ने शुल्क मुक्त वीजा को एक साल के लिए बढ़ा दिया है, जिसका फायदा दुनियाभर के जिन 14 हजार आवेदकों को मिलेगा, उनमें भारतीय डॉक्टर और नर्स भी शामिल हैं।

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि शुल्क मुक्त एक साल वीजा विस्तार का फायदा उन पात्र विदेशी स्वास्थ्य और देखभाल कार्यकर्ताओं और उनके आश्रितों को मिलेगा जिनके वीजा की अवधि एक अक्तूबर से पहले समाप्त होनी थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) और स्वतंत्र स्वास्थ्य और देखभाल क्षेत्र में काम कर रहे स्वास्थ्य पेशेवरों को इस विस्तार का लाभ मिलेगा। इन पेशेवरों में बड़ी संख्या में भारतीय पेशेवर भी शामिल हैं।

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, ‘ब्रटेन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे विदेशी स्वास्थ्य और देखभाल कर्मियों का समर्पण और कौशल वास्तव में असाधारण है। उन्होंने कहा, उनमें से हजारों ने इस महामारी में अनगिनत जिंदगियां बचाने में मदद की है और अब बेहद सफल टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुफ्त वीजा विस्तार संबंधी हमारे निर्णय से पता चलता है कि हमारा देश इन नायकों के योगदान को कैसे महत्व देता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *