धमतरी की 3 मेधावी छात्र बहनों की पढ़ाई में मदद के लिए आगे आई अमेरिका की डॉ. सुषमा बहेल…

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : मेहतारू राम धीवर हाई स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एवं विद्या कुंज मेमोरियल स्कूल की दसवीं , आठवीं एवं छठवीं की छात्रा बहनों को सत्र 2021- 22 के लिए अमेरिका की निवासी डॉ. सुषमा बहेल में उनकी आवश्यक किताबें, कॉपियाँ, स्टेशनरी, साइकल एवं स्टडी टेबल के लिए सहयोग राशि प्रेषित की।

अमेरिका से मदद के संदर्भ में “पढ़ने वाली बेटियों को उपहार ग्रुप” की संयोजिका डॉक्टर सरिता दोशी ने बताया कि, स्व. जयाबेन दोशी की स्मृति में उनके पुत्र बिपीन दोशी के द्वारा विगत 3 वर्षों से 3 छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग दिया जा रहा था।

सोशल मीडिया के माध्यम से स्व. जयाबेन की बेटी श्रीमती कृष्णा बेन बलिया एवं एक अन्य सहयोगी श्रीमती काजल भट्ट अमेरिका, भी इस अभियान में जुड़ीं। और वर्तमान में इन सबके द्वारा धमतरी एवं बालोद जिले की स्कूल एवं कॉलेज में पढ़ने वाली कुल 23 होनहार छात्राओं की पढ़ाई में सहायता की जा रही है।

अधिकांश छात्राओं के नाम प्राचार्यों के द्वारा प्रेषित किए गए हैं और सभी छात्राएं अच्छे परिणाम के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहीं हैं। उपरोक्त समाचार को फेसबुक में पोस्ट किए जाने के पश्चात अमेरिका के लॉस एंजिल्स में निवासरत डॉ. सरिता की ननंद, रूपा भुआ दोशी ने संपर्क किया और कहा कि, उनकी पड़ोसी और दोस्त डॉ. सुषमा बहेल मूलतः चंडीगढ़ की हैं, और मेधावी तथा जरूरतमंद छात्राओं की पढ़ाई के लिए बहुत संवेदनशील हैं। वह धमतरी में भी अपना योगदान देना चाहती हैं।
संयोगवश, कुछ समय पूर्व धमतरी के राजेश सुरेश शर्मा ने , उपहार ग्रुप को जानकारी दी थी कि, आकांक्षा,लीज़ा और याशी तीनों प्रतिभाशाली बहने पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों में बहुत रुचि रखती हैं। और इनके पेरेंट्स को कोरोना काल में काफी आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ा है।
इस प्रकार इन तीनों बहनों को चयनित कर उन्हें पढ़ाई में प्रोत्साहन स्वरूप सहायता दी गई ।

बेटियों को उपहार ग्रुप के संयोजक प्रोफेसर गौरव लोहाना और विशाल शाह ने धमतरी के नागरिकों से भी छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग के लिए अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *