रायपुर। लगातार आदिवासी समुदाय के बीच जाकर जागरूकता लाने में लगे ख्यात डॉक्टर सत्यजीत साहू ने गरियाबंद ज़िले के प्रवास में साथियों के साथ मुलाक़ात की। ग्राम कोदो पाली में तेईस आदिवासी गाँवों के प्रमुख सामाजिक बंधुओं से स्कुल परिसर में पेड़ के छाँव में मीटिंग के दौरान परिचय हुआ। इस मिटिंग में जैविक कृषि को लेकर कृषि अधिकारी और जैविक कृषि के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बीज उपचार को लेकर सभा को जागरूक किया। मिलेट कृषि को बढ़ावा देने के संदर्भ में भी बहुत सी बहुमुल्य जानकारी दी।
आदिवासियों के जल जंगल ज़मीन को लेकर किये गये संकल्प को लेकर बातचीत भी हुई.।