रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से आदिवासी अंचलों में अपनी फ्री सेवाओं के लिए पहचाने जाने वाले डॉक्टर सत्यजीत साहू डारेक्टर गुडविल हॉस्पिटल रायपुर । इन दिनों अपनी “दोस्त कमेटी” के वरिष्ठ डाक्टर ,नर्स व पदाधिकारियों की एक टीम के साथ मणिपुर प्रांन्त के भिन्न भिन्न कैम्प में उन लोगों के बीच अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जो वहां की हिंसा से प्रभावित हुए हैं। दोस्त टीम ने पीड़ित महिलाओं- पुरूषों और बच्चों बुजुर्गो का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया। लगातार ये टीम वहां अपनी मुफ्त सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इस बारे में जनमंत्र न्यूज़ ने जब डॉ सत्यजीत साहू से बात कि तो उन्होंने ने बताया कि वो यहां अपनी टीम के साथ सेवाएं देकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा फिलहाल यहां की प्राथमिकता में है, लगातार वो अलग अलग हिस्सों में जाकर लोगों को उपचार उपलब्ध करा रहे हैं। डॉ साहू ने कहा कि “दोस्त” टीम का मकसद ही मानव सेवा है और हम इसी ध्ये के साथ अपने काम जुटें हैं। उन्होंने ने बताया कि इसके पहले वो छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के भी कई इलाकों में सेवाएं दे चुके हैं। गरीब और जरूरत मंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवा ही “दोस्त” टीम का संकल्प है।