स्वास्थ्य योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर आईएमए के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कलेक्टर को लिखा पत्र

रायपुर । सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर आईएमए के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कलेक्टर को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी है। साथ ही लोगों को इस गंभीर अव्यवस्था से कैसे निजात मिलेगी इस पर भी ध्यान आकर्षित कराया है। देखिए डॉ राकेश गुप्ता ने पत्र में क्या लिखा है…..

श्रीमान जिलाधीश महोदय रायपुर

विषय : आयुष्मान भारत योजना के अनियमित एवं लंबित भुगतान के सम्बन्ध में I
महोदय ,
आयुष्मान भारत योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना छत्तीसगढ़ शासन की जन लोकप्रिय स्वास्थ्य सुविधा योजना है इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य सहायता ओं को राज्य में सुदूर अंचल तक पहुंचाने के लिए 80% अशासकीय अस्पतालों की सहभागिता है ।
योजना से जुड़े रायपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अस्पतालों को पिछले 10 महीने से अनियमित अपारदर्शी और खंडित भुगतान किया जा रहा है इससे पहले भुगतान की स्थिति संतोषजनक कही जा सकती थी. विषम परिस्थिति के भुगतान के कारण राज्य के लगभग सभी प्राइवेट अस्पतालों को अस्पताल संचालन में गंभीर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है .
स्टाफ, डॉक्टरों की तनख्वाह, लोन की किस्त और दवाई के भुगतान में कई माह का विलंब होने के कारण कई अस्पतालों के बंद होने की आसन्न स्थिति आ रही है। आयुष्मान भारत योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से गरीब मरीजों का इलाज निर्बाध गति से हो इसके लिए त्वरित एवं पारदर्शी भुगतान की स्थिति सुनिश्चित करने में सार्थक पहल करें।
अति शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा में ;…….                               नोट – यही पत्र संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना नवा रायपुर इंद्रावती भवन रायपुर को लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *