डॉ. मनमोहन सिंह वो व्यक्ति थे जिनका मूल्यांकन सिर्फ़ समय ही कर सकता है – डॉ. महंत

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया 

भारत के लिए अपूरणीय क्षति, छत्तीसगढ़ से जुड़ी अनेको यादें – डॉ. महंत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, वे एक महान नेता, एक अनुभवी अर्थशास्त्री और एक सच्चे देशभक्त थे। उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह हमारे बीच में नहीं रहे, वे कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की ऑक्सफ़ोर्ड से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि मिली।     अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर रहे संयुक्त राष्ट्र में काम किया। योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे रिज़र्व बैंक के गवर्नर भी रहे, देश के वित्त मंत्री रहकर देश को सबसे कठिन परिस्थिति से बाहर निकाला। यूपीए सरकार के भारत देश के 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री रहे और इसी दौरान देश की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा डॉ मनमोहन सिंह  का भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ से जुडी अनेको यादें है, वर्ष 2005 रायपूर गाँधी चौक रंगमंदिर में कॉंग्रेस पार्टी के आयोजन में शामिल हुए, वर्ष 2013 जून रायपूर में बस्तर झिरम घटना शहीदों के परिजनों से मिलकर उनका दुःख बांटा, वर्ष 2013, 19-सितंबर को सीपत एन.टी. पी.सी. में लारा थर्मल पवार का उद्घाटन किया था। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उनके परिवार मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुखद समय में शक्ति और साहस प्रदान करे। डॉ. मनमोहन सिंह की विरासत हमेशा हमारे दिलों में रहेगी और उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर हम देश की सेवा का प्रयास करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *