


रायपुर।नेशनल कॅरियर कौँसलर डॉ आभा शशि कुमार को
(सीसीआई )कॉउंसलर आफ इण्डिया के छ्ग चेप्टर का प्रभारी बनाया गया है। सीसीआई के सचिव दिवाकर सिंह सिकरवार ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि समाजसेवी, मनौपचार परामर्श कॉउंसलर डॉ आभा सीसीआई में और भी सदस्य जोड़ने का कार्य करेंगी वहीं नियमित कार्यों के साथ हीं कॉउंसलर प्रशिक्षण भी देंगी।यहाँ यह भी बताना जरुरी है कि सीसीआई राष्ट्रीय स्तर का संगठन है जो राष्ट्रीय कॉउंसलिंग करने कॅरियर कॉउंसलर की नियुक्ति कर विभिन्न संस्थानों इनका उपयोग करता है। डॉ आभा शशि कुमार भिलाई की निवासी हैँ और इनके पति डॉ शशि कुमार भी गेस्ट्रो के प्रसिद्ध डॉक्टर है।