विपुल कनैया,राजनांदगांव : थाना प्रभारी निरीक्षक अलेकजेंडर कीरो को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डोंगरगढ़ के रामदेव बाबा ट्रेडिंग की दुकान में भारी मात्रा में पटाखा रखा हुआ है। इस पर अलेकजेंडर कीरो ने अपनी वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और उनसे मिले दिशा-निर्देश पर वे दल-बल के साथ रामदेव बाबा ट्रेडिंग की दुकान में दबिश दी। उन्होंने दुकान संचालक नवीन चोपड़ा से पटाखा रखे जाने के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने विस्फोटक पदार्थ पटाखा रखने के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने पटाखे के 20 कार्टून, जिसमें विभिन्न प्रकार के पटाखे रखे हुए थे को जब्त कर लिया। जब्त पटाखे की कीमत पुलिस ने तीन लाख एक हजार 460 रुपए बताई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 464/2020 धारा 9 ख (1) क, ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मामला विवेचना में लिया है।
उदय मिश्रा. राजनांदगांव. डोंगरगढ़ के एक ट्रेडिंग की दुकान में पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया है। तलाशी के दौरान 20 कार्टून में विभिन्न प्रकार के पटाखे मिले हैं। जब्त पटाखों की कीमत 3 लाख बताई गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अलेकजेंडर कीरो को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डोंगरगढ़ के रामदेव बाबा ट्रेडिंग की दुकान में भारी मात्रा में पटाखा रखा हुआ है। इस पर अलेकजेंडर कीरो ने अपनी वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और उनसे मिले दिशा-निर्देश पर वे दल-बल के साथ रामदेव बाबा ट्रेडिंग की दुकान में दबिश दी। उन्होंने दुकान संचालक नवीन चोपड़ा से पटाखा रखे जाने के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने विस्फोटक पदार्थ पटाखा रखने के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने पटाखे के 20 कार्टून, जिसमें विभिन्न प्रकार के पटाखे रखे हुए थे को जब्त कर लिया। जब्त पटाखे की कीमत पुलिस ने तीन लाख एक हजार 460 रुपए बताई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 464/2020 धारा 9 ख (1) क, ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मामला विवेचना में लिया है।