विपुल कनैया,राजनांदगांव: डोंगरगढ़ – भारत सरकार की प्रसाद योजना में राजनांदगांव जिले प्रसिद्ध माँ बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ को शामिल करते हुये विभिन्न विकास कार्यों के लिये 43 करोड़ 33 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर केंद्र से मिली इस मत्वपूर्ण स्वीकृति के चलते डोंगरगढ़ के मंदिर परिसर व अन्य स्थानों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा । केंद्र सरकार की इस योजना का गृह व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष प्रयासों यह सफलता मिल सकी है।
छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड सहित प्रसाशनिक स्तर पर भी केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुतिकरण देते हुए विकास के विभिन्न कार्य जैसे तालाब का सौंदर्यीकरण, सीढ़ियों के विस्तार अन्य कार्यों के साथ ही बौद्ध तीर्थ प्रज्ञा गिरी पहाड़ी पर भी विकास के कार्य किया जाना प्रस्तवित है। प्रसाद योजना की स्वीकृति मिलने से श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।