रायपुर। डाक्टरस आन स्ट्रीट (दोस्त ) ने निजी चिकित्सालय मे युवा सामाजिक सरोकार को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया।
इस परिचर्चा में मेडिकल फ़ील्ड से जुड़े डाक्टर,दवा प्रतिनिधि, पैरामेडिकल, फार्मासिस्ट , नर्सिंग और कालेज विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सत्यजीत साहू ने वर्तमान सामाजिक चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। समाज सेवा में रचनात्मक कार्य के लिये सही नियत को सबसे ज़रूरी बताया और कहा कि विवेकानंद का जीवन सामाजिक सरोकारों का आदर्श है । प्रदेश दवा प्रतिनिधि संघ के संरक्षक नरेंद्र शुक्ला ने चिकित्सकों का उदाहरण देकर बताया कि सिर्फ़ कैरियर के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी किये कामों सामाजिक सरोकारों से जुड़े हो सकते हैं। लाईफ़ स्टाइल के डॉ फ़रीद नें आपसी संबंध के सरोकारों की चर्चा की और कहा समाज की मर्यादा का सही तरीक़े से पालन , हमारे सामाजिक सरोकारों का आधार है. युवा पहल के उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने समाज सेवा के अनुभव को बताते हुये कहा कि छोटे से छोटा सेवा कार्य भी निरंतर किया जाय तो लंबे समय में वह प्रेरणा दायीं बन जाता है।
कार्यक्रम का संचालन दोस्त संस्था के संयोजक सुनील शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि दोस्त संस्था के द्वारा चिकित्सा सेवा से जुड़े युवाओं के बीच सेवा कार्य की भावना को जगाने के लिये समय समय पर विभिन्न प्रयास किए जाते हैं. यह परिचर्चा इसी कड़ी का हिस्सा है ।