चन्द्रशेखर पटेल,कांकेर : कांकेर जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। और लगातार पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
वहीं जिले में एक कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर) पॉजिटिव मिला है। जिससे स्वास्थ्य महकमे में हढकंप मच गया है देर रात शहर के मध्य से गुजरने वाली नेशनल हाइवे व एमजी वार्ड, गांधी उद्यान के आस-पास इलाका पूरी तरह से शील कर दिया गया है।और जिला अस्पताल सहित आसपास के एरिये को सेनेटाईज किया गया है। आयुष विभाग के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरा अस्पताल प्रबंधन सख्ते में है। नेशनल हाइवे स्थित शासकीय क्वार्टर, सहित आस-पास के कई शासकीय कार्यालय को भी शील किया गया है। लोगों का कहना है कि डॉक्टर शाम तक मरीजों को देखते रहे।
इस कारण सम्पर्क में आने वालों का पता लगाना भी जरूरी माना जा रहा है। फिलहाल नेशनल हाईवे के जिला जेल से लेकर पोस्ट ऑफिस व एमजी वॉर्ड शील कर दिया गया है। कांकेर में मंगलवार को कुल 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं इनमें कोयलीबेड़ा से 1, दुर्गुकोंदल से 2 और कांकेर एमजी वॉर्ड से 1 शामिल है। जिले में अब तक कुल 12 पॉजिटिव केस मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उइके ने इसकी पुष्टि की है।