0 पूर्व सरपंच ने निगम आयुक्त सहित कई को बनाया पार्टी
इंदौर। धार रोड पर कचरा फेंकने को लेकर ग्राम पंचायत और नगर निगम के बीच कोई हल नहीं निकलने पर ग्राम पंचायत बांक के पूर्व सरपंच ने जन उपयोगी लोक अदालत में नगर निगम आयुक्त सहित कई लोगों के खिलाफ दावा लगाया।
नगर निगम और पंचायत के बीच काफी समय से विवाद हो रहा था पर कोई भी संतोषजनक हल नहीं निकलने पर आखिरकार मामला अदालत में पहुंच गया। इस संबंध में पूर्व सरपंच सोहराब पटेल ने बताया कि चंदन नगर, सुदामा नगर और आसपास की निगम सीमा की कॉलोनियों में जो कचरा एकत्रित होता है वह नगर निगम के कर्मचारी और शहरी लोग नूरानी नगर चौराह पर ( जो नगर निगम की सीमा में आता है ) में फेंक दिया जाता है ।
वर्तमान में ग्राम पंचायत द्वारा कई लोगों को कचरा फेंकते हुए पकड़ा है। अपनी सीमा में कचरा फेंके जाने के बावजूद ग्राम पंचायत पर आरोप लगाया जाता है । ग्राम पंचायत के लोगों ने कई बार कचरा फेंकने वालों को पकड़ा और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की है। पिछले दिनों नगर निगम ने अपनी सीमा ही बदल दी और गांव में बता दिया जबकि नगर निगम की सिरपुर तालाब तक सीमा है । श्री पटेल ने बताया कि गंदगी की वजह से क्षेत्र में बीमारियां फैल रही है।