सकरी, सिविल लाईन एवं तारबाहर थाना क्षेत्र में हुई 26 लाख से अधिक की चोरियों का खुलासा 

ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के मजबूत स्थानीय सूचना तंत्र एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से 26 लाख से अधिक के सोने, चांदी के आभुषण सहित स्मार्ट फोन, एल.ई.डी. टी.वी. स्कुटी एवं नगदी रकम बरामद की गई है । वंही आरोपीयो से 35 तोला सोना, 3 किलो चांदी के आभुषण 05 नग स्मार्ट फोन 01 नग एल.ई.डी. टी.वी. 02 नग स्कुटी व नगदी रकम 24100 रू चोरी की संपत्ति बरामद किया गया है।         

संदिग्धो की पहचान हेतु घटना स्थल एवं आसपास व मेन रोड के करीब 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा चेक कर फुटेज एकत्रित किया गया। ए.सी.सी.यू. बिलासपुर व सकरी, तारबाहर, सिविल लाईन थाने के टीम की संयुक्त कार्यवाही।

प्रकरणो की सूची

नाम गिरफ्तार आरोपी: ( 06 बालिग व 02 विधि से संघर्षरत किशोर )

01.विरेन्द्र साहू उर्फ भानू पिता बैजनाथ साहू उम्र 19 साल सा. दाउ बाबा मंदिर के पास तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

02.श्रीमती सरिता यादव पति श्री अमरदीप यादव उम्र 35 साल सा. अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

03.मदन यादव पिता राम जी यादव उम्र 19 साल सा. शिव मंदिर के पास तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

04.रीशु घोरे पिता स्व. सुभाष घोरे उम्र 23 वर्ष सा. मन्नू चैंक टिकरापारा शिवाजी मार्ग थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

05.किशन सोनी पिता उमेश कुमार सोनी उम्र 36 साल सा. टिकरापारा गुजराती समाज के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

06.हसन मलिक पिता मुबारक मलिक उम्र 30 साल सा. जुनी लाईन बिलासपुर (सानिया ज्वेलर्स) थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

*बरामद मशरूका*:-
सोने के जेवर नेकलेश 21.660 ग्राम, चांदी का पायल 48.220 ग्राम, सोने का चैन 32.400 ग्राम, सोने का लाॅकेट 6.350 ग्राम, सोने का चैन टाॅप्स 4.030 ग्राम, सोने का रिंग 9.240 ग्राम, सोने का रिंग 11.860 ग्राम, सोने का नेकलेश 43.170 ग्राम,  सोने का नेकलेश 40.790 ग्राम, सोने का रिंग 15.810 ग्राम, चांदी का पायल 379.55 ग्राम, चांदी का बिछिया 34.25 ग्राम, चांदी का पायल 191 ग्राम व सोने चांदी के अन्य आभुषण एवं कुल करीब 35 तोला सोना व करीब 03 किलो चांदी के आभुषण, 01 नग सोनी एल.ई.डी. टी.वी., 02 नग मोटर सायकल 05 नग स्मार्ट फोन, 02 नग हाथ घडी, एवं नगदी रकम 24000 रू।
कुल जुमला कीमती 26 लाख रू।

विवरण:-     मामले का विवरण इस प्रकार हेै कि दिनांक 16.02.23 के दोपहर 02 बजे करीब प्रार्थी मोहन लाल देशलहरे पिता दुलारी देशलहरे उम्र 63 साल निवासी अधिकारी कर्मचारी काॅलोनी वेैष्णवी विहार के पास उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर अपने उपरोक्त निवास पर ताला लगाकर पारिवारिक कार्य से कर्वधा गये थे उसी दिन रात्रि करीब 11.20 बजे घर वापस आये तो देखा की घर के मुख्य दरवाजे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने टंगिया से काटकर घर में प्रवेश कर बेडरूम में रखे आलमारी को तोडकर उसमें रखे बेशकीमती सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम जुमला कीमती करीब 10 लाख 30 हजार 859 रू को चोरी कर लिये गये है, अगले दिन प्रातः दिनाॅक 17.02.23 को प्रार्थी द्वारा उपरोक्त घटना की रिपोर्ट थाना सकरी में दर्ज कराई गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैषणव एवं टीम को तत्काल चोरो के संबंध में पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु घटना स्थल एवं घटना स्थल के आसपास सहित मुख्य सडक मार्ग पर लगे करीब 100 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरो के फुटेज का बारीकी से निरीक्षण कर संदिग्धो को चिन्हांकित किया गया एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के पुर्व से तैयार किये गये मजबूत सूचना तंत्र से प्राप्त सूचना को एकसूत्र में पिरोकर चिन्हित संदेहियों से पूछताछ की गई, दौरान पूछताछ के यह ज्ञात हुआ कि मामले में अपचारी बालक भी शामिल है जो पुर्व में भी चोरी के अन्य प्रकरणो में निरूद्ध हो चुके है तथा वर्तमान में भी अपने मॅहगे शौंक पुरा करने के लिये समूह बनाकर चोरी की घटना कारित कर रहे है मुख्य आरोपी विरेन्द्र साहू व अपचारी बालको द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था एवं चोरी के सम्पूर्ण माल मशरूका सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम इत्यादि अपचारी बालक अपने घर पर अपनी माॅ के पास छुपाकर रखा था, जिनसे मौके से विधिवत बरामद कर जप्त किया गया है तथा उपरोक्त 06 बालिग आरोपियों एवं 02 विधि से संघर्षरत किशोरो को हिरासत में लिया गया है, जिनसे और भी चोरियो के संबंध में पूछताछ की गई एवं पुछताछ पर थाना तारबाहर एवं सिविल लाईन के कई मामलो में विविध चोरियों का खुलासा हुआ है।
थाना तारबाहर के प्रकरण में प्रार्थी रामनरेश साहू रेल्वे  उप अभियंता, आफिसर काॅलोनी  निर्माण के निवास से दिनाॅक 12.02.23 की रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा सोने चांदी के पुराने जेवरात एवं डिजीटल कैमरा व नगद 64 हजार रू जुमला कीमती 95 हजार रू की चोरी किये थे एवं अन्य मामले में प्रार्थी चितरंजन पात्रा रेल्वे विभाग में मुख्य नियंत्रक परिचालन के पद पर कार्यरत है जो दिनाॅक 09.02.23 से 14.02.23 के मध्य को सपरिवार जगन्नाथ पुरी गये थे इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से स्पीकर, टाॅईटन वाॅच, क्राकरी बर्तन, मिक्सर ग्राईडर, पलंग को तोडफोड किये एवं गले में पहनने वाले आर्टीफिसीयल नेकलेस 02 नग एवं बेटे का इस्तेमाली माला जिसमें सोने के दाने लगे हुये थे जुमला कीमती 88000 रू की चोरी किये थे। एवं सूचक सुमन कौशिक निवासी बंगलायार्ड तारबाहर जो पारिवारिक कार्य से दिनाॅक 24.10.21 से 30.10.21 के मध्य सपरिवार बाहर गई थी इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से सोनी कंपनी का एल.ई.डी. टी.वी. व 01 नग मोबाईल जुमला कीमती 12000 रू चोरी कर लिया था।
थाना सिविल लाईन के प्रकरण में प्रार्थी कैलाश सोनी जो निगम में केबल आपरेटर के पद पर कार्यरत है परिवार सहित दिनाॅक 18.11.22 से 22.11.22 के मध्य सपरिवार जगन्नाथ पुरी गये थे इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से नगदी रकम 10 हजार रू नगदी एवं 10 नग सोने की फुल्ली, तीन चांदी की कटोरी एवं चम्मच, एक छोटा डिब्बा में 5 व 10 रू का चांदी का सिक्का व एक नग सोने का मंगलसुत्र, चांदी का करधन व सोने चांदी के आभुषण जुमला कीमती मशरूका करीब 60 हजार रूपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराया इसी प्रकार प्रार्थीयाॅ डाॅक्टर नगीना टण्डन निवासी गितांजली विहार जो जिला अस्पताल बिलासपुर में डाॅक्टर के पद पर कार्यरत है जो दिनाॅक 19.11.22 से 22.11.22 के मध्य अपनी बेटी का एडमिशन कराने रायपुर गई थी इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से चांदी का 02 थाली 02 गिलास, 01 लोटा, 02 कटोरी, 02 प्लेट 01 चम्मद तीन जोडी पायल व एक सोने का लटकर जुमला किमती 26000 रू चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
प्रकरण में सोने चांदी के आभुषणो नगदी रकम सहित लगभग 26 लाख रू का मशरूका बरामद कर जप्त किया गया है प्रकरण में विवेचना जारी है और भी खुलासे होने की संभावना है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक परिवेश तिवारी, थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी सकरी उप निरीक्षक सागर पाठक, उप निरीक्षक अजय वारे, प्रभाकर तिवारी, सउनि जे.पी. निषाद, जीवन साहू, शैलेन्द्र सिंह प्र.आर. बलवीर सिंह, देवमुन पुहुप, अशोक नामदेव, आरक्षक दीपक उपाध्याय, दीपक यादव, गोविंद शर्मा, सत्या कुमार पाटले, निखिल जाधव, प्रशांत सिंह, बोधुराम कुम्हार, सज्जु अली, एम.डी.अली एवं थाना सकरी व तारबाहर की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *