नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और रेग्यूलेटर की कालाबाजारी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सलीम (30), जाहिद (25) अरविंद (35) और संतोष (30) के रूप में हुई है। इनसे 18 रेग्यूलेटर और एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद किया है। मास्टर माइंड अपनी महिला सहयोगी के साथ फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली-एनसीआर में छापे मार कर रही है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर. साथियासुंदरम ने बताया कि शनिवार को गीता कॉलोनी थाना पुलिस को खबर मिली थी कि दो लोग ऑक्सीजन फ्लोमीटर (रेग्यूलेटर) की कालाबाजारी कर रहे हैं। सूचना के बाद फौरन एक टीम का गठन किया। आरोपियों से नकली ग्राहक बनकर बातचीत की गई। आरोपियों ने 1080 रुपये के फ्लोमीटर के 7000 रुपये मांगे। सौदा होने पर आरोपी सलीम और जाहिद फ्लोमीटर लेकर गीता कॅालोनी पहुंचे तो उनको दबोच लिया गया।
इनसे 13 फ्लोमीटर बरामद किए गए। इन्होंने बताया कि वह अश्विनी दीक्षित नामक शख्स से 3500 रुपये का ऑक्सीजन फ्लोमीटर लेकर उसे सात हजार रुपये में बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों से जानकारी जुटाने के बाद अश्विनी से संपर्क किया। उससे एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की बात 1.12 लाख में की गई।
सौदा होने पर कार सवार दो युवक अरविंद और संतोष कन्संट्रेटर लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इनसे एक कन्संट्रेटर व पांच फ्लोमीटर बरामद हुए। पूछताछ बताया कि इस गोरखधंधे की मास्टरमाइंड अश्विनी और उसकी महिला सहयोगी तृप्ति बत्रा गाजियाबाद के मोबाइल नगर स्थित एक सोसायटी में हैं। सूचना के बाद पुलिस ने वहां दबिश दी, लेकिन उससे पहले ही दोनों फरार हो गए।