आहरण के महीने भर बाद तेंदूपत्ता साख काटने की राशी का किया गया वितरण।

बिप्लब् कुण्डू,पखांजूर : तेंदुपत्ता सार्ख काटने का पैसा अहरण कर एक महीने से बैठे है बांदे के डीपटी रेंजर कुंजम !
लाखो रुपये को अहरण कर निजी खर्चा में लगाये थे वन कर्मी ! ज्ञात हो की वनाचल क्षेत्र में इन दिनों तेंदुपत्ता का सीजन चल रहा हैं इसके दो महा पूर्व वन विभाग बांदे के द्वारा समस्त जंगलो पे सार्ख काटने का कार्य किया गया था

जिसमे अनुमानिक मानक बोरा की दर से सार्ख काटन किया गया जह प्रति बोरा 50 रुपये के हिसाब से कटाई किया गया था  वनाचल क्षेत्र के ग्रामीण बरसात के सीजन में खरीब फसलो पर निर्भर और इन तेंदुपत्ता से जुड़ा रहता हैं लेकिन लॅाक डाउन ने सभी को तोड़ के रख दिया ऐसे में सार्ख काटने का पैसा मिलना उनके लिए एक वरदान था मगर विभागीय अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही से ग्रामीणों को उनकी मेहनत का पैसा सही समय पे नहीं मिला पिछले एक महा पूर्व भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 11658878204 से दिनांक 24/04/2020 को धनारेस क्र.703286 राशी 330000.00 अहरण किया गया था मगर जब प्रेस ने सार्ख काटन की बात उच्य अधिकारी से पूछी गई तो उन्होंने जानकारी नहीं होना बतलाया

मगर उसके दुसरे दिन 19/05/2020 को वन कर्मी शाम को घूम-घूम कर 4-5 फड संचालको को सार्ख काटने का पैसा वितरण कर यह साबित कर दिया हैं की सुदूर अंचल के ग्रामीणों मजदूरे के प्रति जिम्मेदार अधिकारी कितना सजाग हैं बलकी सार्ख काटने की राशी पिछले एक महा पूर्व अहरण हो चूकी थी मगर अभी तक वितरण नहीं की उनकी गलत मंशा और लापरवाही को उजागर करता हैं

ग्रामीणों ने डीप्टी पे आरोप लगाते हुए कहा की कल शाम को आकार सार्ख काटने का पैसा देकर गऐ हैं मगर प्रति वर्ष हमसे पेट्रोल खर्चा वही लेकर जाते हैं यह बहुत ही गलत हैं नहीं देने से आगे के कार्य में बधा आने की बात कहते हैं

इस संम्बंध में रेंजर पश्चिम वनमंडल बांदे आर.सी.यादव ने बतलाया की पैसा वितरण करने में इतना लेट क्यों हुआ मैं इसकी जाँच व् खबर लेता हूँ अगर ग्रामीणों से पेट्रोल खर्च के नाम से पैसा लिया हैं तो यह गलत हैं मैं उसे वापस करवाता हूँ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *