विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इन उत्पादों के आयात पर लगाया प्रतिबंध, लाइसेंस की प्रक्रिया तैयार

नई दिल्ली : सरकार ने पावर ट्रिलर और उसके कलपुर्जों के आयात पर अंकुश लगाया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि, ‘पावर ट्रिलर और उसके कलपुर्जों की आयात नीति को संशोधित कर मुक्त से प्रतिबंधित कर दिया गया है।’

क्या है उत्पाद को ‘प्रतिबंधित’ श्रेणी में रखने का मतलब? 
किसी उत्पाद को ‘प्रतिबंधित’ श्रेणी में रखने का अर्थ है कि आयातक को उनका आयात करने के लिए डीजीएफटी से लाइसेंस लेना होगा। ट्रेलर एक कृषि मशीन है, जिसका इस्तेमाल खेती के लिए जमीन तैयार करने के लिए किया जाता है। पावर ट्रेलर के कलपुर्जों में इंजन, ट्रांसमिशन और रोटावेयर शामिल हैं।

आयात लाइसेंस देने के लिए प्रक्रिया तैयार…
महानिदेशालय ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि आयात लाइसेंस देने के लिए प्रक्रिया तैयार की गई है। इसमें कहा गया है कि एक वर्ष में किसी भी फर्म/ सभी फर्मों को जारी प्राधिकरण का संचयी मूल्य उस कंपनी द्वारा पिछले वर्ष (2019-20) के दौरान आयात किए गए पावर ट्रिलर के मूल्य का 10 फीसदी से अधिक नहीं होगा।

तय की गई 10 फीसदी की सीमा…
इसी तरह पावर ट्रिलर के कलपुर्जों के लिए भी 10 फीसदी की सीमा तय की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदक को कम से कम तीन साल से इस कारोबार में होना चाहिए और उसने पिछले तीन वर्षों में कम से कम 100 पावर ट्रिलर बेचे हों।

सेवा निर्यात मई में 10.24 फीसदी गिरा…
भारत के सेवा क्षेत्र का निर्यात मई में 10.14 फीसदी की गिरावट के साथ 16.77 अरब डॉलर पर आ गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से इसका पता चला। केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, मई में सेवाओं का आयात 20.45 फीसदी कम होकर 9.94 अरब डॉलर रहा।

रिजर्व बैंक लगभग 45 दिनों का अंतराल लेकर सेवाओं में भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर मासिक आंकड़े जारी करता है। सेवाओं के मासिक आंकड़े प्राथमिक हैं और जब तिमाही के आधार पर भुगतान के संतुलन (बीओपी) के आंकड़े सामने आते हैं, तब इनमें संशोधन किया जाता है।

16.77 अरब डॉलर रहा सेवाओं का निर्यात… 
रिजर्व बैंक ने कहा कि, ‘मई 2020 में सेवाओं का निर्यात 10.24 फीसदी कम होकर 16.77 अरब डॉलर (1,26,851.39 करोड़ रुपये) रहा। जून 2020 में सेवाओं का निर्यात 16.48 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। अप्रैल से मई की अवधि के दौरान, सेवा क्षेत्र का निर्यात 33.22 अरब डॉलर और आयात 19.24 अरब डॉलर रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *