हरियाणा: सोनीपत के गांव लिवासपुर के पास वाहनों की जांच कर रही पुलिस ने एक बाइक सवार को रोककर कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। पुलिस टीम जब एप पर चालान करने लगी तो पता लगा कि बाइक दिल्ली से चोरी की गई है। जिस पर पुलिस ने बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया।
युवक की पहचान पंजाब के लुधियाना के गांव बड़ी हबोबल व मौजूदा बारोटा निवासी राजकुमार के रूप में हुई। आरोपी ने पांच अन्य बाइक चोरी करना कुबूल किया है। लॉकडाउन के दौरान राई थाना पुलिस लिवासपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कागजात न होने पर एक बाइक का चालान काटने के लिए जिप नेट खोला। जिस पर पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक चोरी की है।
राई थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में हुई। उसने बताया कि बाइक को उसने दिल्ली के रघुबीर नगर स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के बाहर से 21 मई को चोरी किया था। वह उसको बेचने जा रहा था। वह अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।
पांच अन्य वारदात से उठा पर्दा
आरोपी राजकुमार से शुरुआती पूछताछ में पुलिस को बताया कि 23 मार्च को बहालगढ़ से, 20 जनवरी को थाना खरखौदा क्षेत्र से, 25 फरवरी को थाना खरखौदा क्षेत्र से, 3 दिसंबर, 2019 को थाना खरखौदा क्षेत्र से व 22 मई 2020 को थाना राई क्षेत्र से बाइक चोरी की थी। पुलिस अब इसके साथी का पता लगाने और अन्य बाइक को बरामद करने के प्रयास में लग गई है।