यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : धीवर समाज एवं प्राथ.मत्स्य सहकारी समिति ने महापौर,सभापति एवं समाज के चुने हुए पार्षदों का सम्मान किया एवं वृक्षारोपण भी किया समारोह के मुख्य अतिथि मान.विजय देवांगन महापौर, अध्यक्षता मान.अनुराग मसीह सभापति एवं विशिष्ट अतिथि मान.परमेश्वर फूटान, संरक्षक,धीवर समाज महासभा रायपुर एवं महासंरक्षक धमतरी परगना थे ।
साथ ही मान.अवैश हासमी पार्षद एवं सभापति जल समिति, मान.चोवाराम वर्मा, पार्षद एवं सभापति राजस्व समिति, मान.राजेश पाण्डेय पार्षद ब्राम्हणपारा एवं सभापति विधि एवं प्रशासनिक, मान.दीपक सोनकर पार्षद, महिमा सागर वार्ड, आदि की उपस्थिति में धीवर समाज के सदर दक्षिण वार्ड से पार्षद मा.केन्द्र पेंदरिया सभापति स्वास्थ्य समिति एवं मान.बिसन निषाद पार्षद लालबगीचा वार्ड का शाल,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया । समाज के सचिव सोहन धीवर द्वारा अतिथियों का स्वागत भाषण एवं समाज एवं समिति की ओर से ज्ञापन पठन किया गया । अतिथियों द्वारा शीतला माता मंदिर परिसर में वृक्षारोपण करके उपस्थित समाजजनों के साथ पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया । महापौर द्वारा धीवर समाज भवन निर्माण हेतु महापौर निधि से रु.5.00लाख देने की घोषणा किया गया ।
महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि धमतरी नगर में धीवर समाज का विशेष स्थान है, समाज के सहयोग से हम धमतरी नगर के विकास की हर कल्पना को साकार करेंगे । प्राथ.मत्स्य सहकारी समिति द्वारा ज्ञापन सौंपकर धमतरी नगर के सभी तालाबों को गंगरेल बांध की पानी से भरने के लिए अंडरग्राउंड पाईप लाईन बिछाने की मांग किया गया ताकि सूखा एवं पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो सके तथा साल भर मछली पालन किया जा सके । साथ ही खपरी तालाब, रामसागर तालाब एवं मकई तालाब में बरसात की पानी आने के नैसर्गिक रास्ते को खोलने एवं टिकरापारा के पट चुके नयातालाब के जीर्णोद्धार के लिए विशेष योजना बनाने का अनुरोध किया गया तब तक नया तालाब की लीज राशि माफ करने की मांग किया गया ।
समिति द्वारा निवेदन किया गया कि धमतरी के सारे तालाब 4-6माह में सूख जाते हैं वर्ष भर मछली पालन नहीं हो पाता जबकि लीज राशि पूरे वर्ष का लिया जाता, जिससे समिति को हर साल नुकसान होता है, मांग किया गया कि तालाब में पानी रहने की आनुपातिक अवधि तक का ही लीज राशि लिया जावे । मान.सभापति द्वारा अवगत कराया गया कि समिति के अधिकांश मांगों पर निगम द्वारा पहले से ही योजना बनाकर कार्यवाही आरंभ कर दिया गया है, आपके सभी मांगों पर विचार कर उचित निर्णय लिया जावेगा ।
विशिष्ट अतिथि परमेश्वर फूटान द्वारा कहा गया कि नगरपालिका एवं निगम चुनाव में हमेशा धीवर समाज के पार्षदों द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाकर नगर विकास में योगदान दिया जाता रहा है जो कि धीवर समाज के लिए गर्व का विषय है ।
धीवर समाज के अध्यक्ष शिवओम नाग बैगा द्वारा सभी अतिथियों को मिठाई खिलाकर स्वागत एवं आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का संचालन मान.दिलीप नाग जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में होरी लाल मत्स्यपाल संरक्षक, सोनूराम नाग कोषाध्यक्ष,श्रीमती संध्या हिरवानी महासंरक्षक, सावित्री सपहा, संरक्षक,आशा धीवर पूर्व पार्षद एवं अध्यक्ष, मीना बैगा नाग पूर्व पार्षद, शीला फूटान, डा. चित्रा नाग उपाध्यक्ष,धृति हिरवानी, सचिव महिला प्रकोष्ठ, दीया हिरवानी, दुकलबाई हिरवानी, होमशंकर हिरवानी महासंरक्षक, बी पी निषाद अध्यक्ष, कर्मचारी प्रकोष्ठ, फिरोज हिरवानी पूर्व पार्षद एवं अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ, सीताराम हिरवानी, आत्माराम नाग, बलराम हिरवानी, केशव सपहा, सहकारी समिति के मन्नूलाल कोसरिया, किशन फूटान, प्रकाश नाग, नोहर फूटान, नरेश सोनवानी, फेकनीबाई, हरीश चौबे, नरबदा प्रसाद जगबेड़हा, नकछेड़ूराम जगबेड़हा पूर्व पार्षद, गजानंद धीवर अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ, कृष्णा हिरवानी अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ, यशवंत कोसरिया, युवा प्रकोष्ठ, डा.दिनेश नाग,मनोज रिगरी पंच मरादेव, वीरू हिरवानी पंच,महिमा सागर वार्ड, गेंदलाल धीवर पंच अछोटा,ब्रह्मानंद नाग पंच शीतलापारा, प्रकाश फूटान, महेन्द्र फूटान एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित हुए । कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया