यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : पोस्ट आफिस वार्ड मे भट्ट घर से रंमसगरी गेट तक सी.सी रोड निर्माण(लागत राशि-4 लाख) एवं पटवा घर से गुड्डा घर तक सीसी नाली निर्माण(लागत राशि-4.57 लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह द्वारा किया गया किया गया।



इस अवसर पर एमआईसी- सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद दीपक सोनकर,सोमेश मेश्राम
इंजी. भूपेंद्र दिली ,वेदप्रकाश साहू, स्वच्छता दीदी एवं वार्डवासी -देव दत्त शर्मा, महेश सोनी, महेश शर्मा, नरेश निखारे ,वासुदेव तारम, राजेश निखारे ,दिनेश सोनी, गुड्डा रजक संतोष साहू ज्योति पटवा रानी यादव यामिनी देवांगन जानकी साहू उपस्थित थे