*मृतक राहुल के परिजन को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आर्थिक सहायता के लिए दी १ लाख की राशि…
इंदौर। इंदौर बीते दिनो कृष्ण बाग खजराना में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा किए गए दोहरे हत्याकांड में सेन समाज के युवा मृतक राहुल वर्मा पिता महेश वर्मा (26) निवास गन्दर्वपुरी तहसील सोनकच्छ जिला देवास एवं विमल पिता देवकरण निवासी आष्टा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वही महिलाओ पर प्राण घातक हमले मे गंभीर रूप से घायल हुए।
जिसको लेकर सेन समाज के सदस्यों द्वारा इंदौर संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर संभागायुक्त को ज्ञापन सौप मांग करते हुए कहा की हताहत परिवार को न्याय ओर आर्थिक सहायता मे 1 -1 करोड़ रुपये ओर मृतक की पत्नियों को सरकारी नौकरी दि जाए क्योंकि उक्त परिवार में दोनो युवा ही कमाने योग्य होकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। साथ ही मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा द्वारा मृतक राहुल वर्मा के परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए दी गई १ लाख की राशि के लिए आभार व्यक्त किया।
संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व करे रहे राजेश सेन ,निलेश सेन शेलू एवं देवेंद्र वर्मा ने बताया की उक्त घटना में मृतक के परिजनों एवं महिलाओ पर भी प्राण घातक हमला किया गया। परंतु पुलिस द्वारा आरोपी पर प्राणघातक हमले की धारा नही लगाई गई। वही कायराना कृत्य करने वाले सिक्युरिटी गार्ड का यह कृत्य निहायत ही क्षोम भरा है जिससे सम्पूर्ण सेन समाज अक्रोषित है ऐसे कृत्य करने वाले सिक्युरिटी गार्ड के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी आवश्यक है। सेन समाज संगठन मध्यप्रदेश शासन से मांग करता है कि इस प्रकार के कायराना कृत्य करने से हमारे सेन समाज के दो परिवार के युवकों की मृत्यु हुई है मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई जो की गर्भवती हे 5 महीने का शिशु पेट मे पल रहा हे मृतक की पत्नी की आँख मे गोलि के छर्रे लगे हे , मरणासन की स्थिति मे हे , बड़े भाई के हाथ मे छर्रे लगे हे बीच बचाव करने आये 6 अन्य लोगो को छर्रे लगे हे वो घायल हे ,सभी घायलो को दस दस लाख की आर्थिक सहायता दी जाए, पुरा परिवार मृतक विमल ओर राहुल पर आश्रित था अतः उक्त दोनों युवको की विधवा महिलाओ को शासकीय नौकरी दी जाएं जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण निश्चित हो सकें साथ ही परिवार को तत्काल एक _ एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएं एवं सिक्युरिटी गार्ड के मकान को तोड़ा जाए ओर हत्यारे गार्ड को फांसी की सजा दी जाए।
राजेश सेन ने कहा की भाजपा सरकार के असहयोग के चलते हमारे द्वारा मृतक के परिजनों की पीड़ा एवं उन्हें न्याय मिल सके इसको लेकर पूर्वमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा से बात करी उनके सागर में होने के बावजूद उन्होंने तत्काल अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने पुत्र पवन वर्मा , मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे एवं संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया को भेजा साथ ही उनकी विधानसभा में निवासरत राहुल वर्मा के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में १ लाख की राशि दी गई जिसका सम्पूर्ण सेन समाज आभार व्यक्त करता है। साथ ही भाजपा सरकार से पीड़ितो को इंसाफ मिल सके इसकी मांग भी करता है।
उक्त प्रदर्शन में मुख्य रूप से स्वामी योगेंद्र भारती ,जनक सेन, संदीप श्रीवास, अमर चंद वर्मा मंगल सेन विमल सेन जुगल तोमर, नर्मदा प्रसाद मालवीय, ओम प्रकाश परखे सुरेंद्र सराठे दिनेश वर्मा जितेंद्र परमार दीपक परमार मुकेश के केलवा मुकेश सेन अमर सिंह श्रीवास राजू भाटी उपस्थित थे।