भोपाल प्रतापगढ़ ट्रेन को 3 दिन इंदौर से चलाने की मांग को लेकर सत्यशोधक समाज अंतरराष्ट्रीय एवं ओबीसी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सांसद शंकर लालवानी को दिया ज्ञापन.. स्वच्छता सर्वेक्षण में पंच लगाने पर बुद्ध प्रतीक देकर किया सांसद का सम्मान
इंदौर। मध्यप्रदेश के भोपाल से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ तक चलने वाली भोपाल प्रतापगढ़ ट्रेन को इंदौर से भी चलाने की मांग को लेकर सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय एवं ओबीसी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को ज्ञापन दिया गया… सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय प्रभारी हुकुमचंद जादम सैनी एवं ओबीसी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव यादव काका ने बताया कि फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन मंगलवार शुक्रवार और रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के लिए चलती है.. अतः सप्ताह के बचे हुए 3 दिन उक्त ट्रेन को इंदौर से प्रतापगढ़ के लिए चलाया जाए.. क्योंकि बड़ी संख्या में इंदौर से प्रतापगढ़ लोग जाते जाते हैं.. सांसद शंकर लालवानी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रेलवे एवं संसदीय स्तर पर इसे हल करवाने का वादा किया। सदाशिव यादव काका ने बताया कि ज्ञापन के पूर्व स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार पांचवीं बार नंबर वन पर आने और पंच लगाने पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को बुद्ध प्रतीक देकर सम्मानित किया गया.. इस दौरान सांसद के साथ ही शहर के सभी विधायक,पार्षद, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों एवं सफाईकर्मियों का स्वच्छता सर्वेक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने पर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सदाशिव यादव काका,हिमांशु यादव, प्रेम यादव,गट्टू यादव,सुभाष रामेश्वर यादव,रमेश कल्याण यादव, जेके यादव, रामकेवल यादव, केके तिवारी, श्याम लाल यादव एमपीईबी,नंदवंशी समाज के अध्यक्ष नंदलाल यादव सर, जितेंद्र सिंह यादव उपस्थित थे।