केश शिल्प बोर्ड में शीघ्र नियुक्ति की मांग,छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज की प्रांतीय बैठक में उठी आवाज

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी,कुरुद: छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन (नाई) समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक प्रांताध्यक्ष विनोद सेन की अध्यक्षता में सतनाम भवन अभनपुर में हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ केश शिल्प बोर्ड में शीघ्र नियुक्ति की मांग उठी। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर अहम निर्णय लिया गया। आहूत बैठक संत शिरोमणि सेन महाराज की पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई। प्रस्तावित एजेंडों की जानकारी प्रांतीय सचिव भुवन लाल कौशिक ने प्रस्तुत ने किया।

समाज के नए बायलाज, पंजीयन-82 और आगामी कार्ययोजना के बारे में चर्चा की शुरुआत प्रांतीय महासचिव पुनीत राम सेन के उद्बोधन से हुआ। इस बीच केश शिल्प बोर्ड में पदाधिकारियों की नियुक्ति में देरी को लेकर भी चर्चा की गई।सरकार ने बोर्ड की अब तक घोषणा नहीं की है। इसे लेकर बैठक में नाराजगी जाहिर की गई। सरकार से केश शिल्प बोर्ड में शीघ्र नियुक्ति की मांग की गई।

रायपुर में सेन समाज की महासभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। नए प्रस्तावित बायलाज को प्रांताध्यक्ष विनोद सेन ने पढ़कर सुनाया। कुछ नियमों को लेकर संशोधन के सुझाव दिए गए। ज्यादातर नियमों व प्रावधानों पर सहमति बनी। सेन समाज में स्थानीय स्तर पर कई अलग-अलग संगठन व समितियां हैं। इनमें से कई पंजीकृत है। इन सभी समितियों व सस्था, संगठनों को सर्व सेन समाज के अधिन रखने के प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया। ऐसा पूरे प्रदेश में सेन समाज की एकता के लिए जरूरी माना गया। पंजीयन 82 को लेकर समाज के महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष मोना सेन ने स्थिति को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि पंजीयन कार्यालय में इसकी प्रक्रिया चल रही है जो अंतिम चरण में है।

समाज में अनुशासन बनाए रखने को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। उपस्थित सभी लोगों ने अनुशासन बनाए रखने के लिए कुछ मापदंड तय करने की बात कही। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रांताध्यक्ष विनोद सेन कहा कि बायलाज को लेकर जो सुझाव आए हैं उस पर मंथन करने के बाद आवश्यकतानुसार उसे शामिल किया जाएगा। उन्होंने समाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि संगठित समाज को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। बैठक में जो एकता दिखाई दे रही है उससे यह साबित हो गया कि हम एक हैं और सेन समाज अब उपेक्षित नहीं रहेगा। समाज अपनी मंजिल की ओर तेजी से बढ़ेगा। बैठक को अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

बैठक में समाज के संरक्षक संरक्षक विमल सेन, किशन सेन, विजय सेन, दिनेश सेन , अरुण कौशिक, लोकनाथ सेन, पुनीत कौशिक, कैलाश श्रीवास, नरेंद्र सेन, गणेश ठाकुर, विद्यानंद सेन, तुनेश सेन, अमित श्रीवास, दुर्गेश श्रीवास, प्रह्लाद सेन, गजानंद सेन, रूपेश ठाकुर, नारद सेन, रंगनाथ श्रीवास, मुलेश्वर सेन, जगन कौशिक, संतोष श्रीवास, राजू सेन, रामाराव, तुलसी राम , शंकर सेन , रुद्रकुमार सेन, काजल श्रीवास, मोहित सेन,भगवानी राम सांडिल्य,कमलनारायण सांडिल्य, खिलावन श्रीवास नारायण सेन, श्रीमती उषा कौशिक, श्रीमती शंकुतला सेन,मनीषा सेन,समेत प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। जिसमें बस्तर से लेकर सरगुजा, रायगढ़ से लेकर डोंगरगढ़ तक के क्षेत्र से समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं। बैठक में नाई क्रांति सेना झारखंड के उप प्रमुख अरुण शर्मा भी विशेष रूप से शामिल हुए। समाज की ओर से उनका स्वागत किया गया। सफल कार्यक्रम के व्यवस्था के लिए अभनपुर अध्यक्ष लीलाराम सेन एव उनकी समस्त कार्यकरणी की प्रशंसा की गई।उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी पुनीत कौशिक एवं धनसिंह सेन दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *