”
इंदौर। शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मुकेश यादव कांग्रेस के संभाग प्रवक्ता अनूप शुक्ला ने बताया कि मां अहिल्या की नगरी में सभी त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं गणेश उत्सव धूमधाम से मना कर मूर्ति विसर्जन के लिए जनता अपने स्तर पर तालाब और नदी में विधि विधान से विसर्जन कर गणपति जी को विदा करते हैं किंतु पिछले तीन-चार वर्षो से भारतीय जनता पार्टी कि परिषद के महापौर एवं निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नर्मदा एवं शिप्रा नदी में विधि विधान से पूजन कर गणेश जी की विदाई करने का कार्यक्रम आयोजित करते हैं किंतु पिछले तीन-चार वर्षों से बगैर विधि विधान और पूजन करें गलत तरीके से मूर्ति विसर्जन कर रहे हैं ऐसा ही कृत कल हमारी धार्मिक भावनाएं से खिलवाड़ कर मूर्ति को खंडित कर गंदगी में विसर्जन कर दिया जिससे करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं उसी तरह की घटना अनंत चौदस के अवसर पर निगम कर्मियों के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर उस जगह मूर्ति विसर्जन की गई जहां पर मल मूत्र एवं गंदगी भरपूर मात्रा में थी गणेश विसर्जन को लेकर नगर निगम नगर निगम द्वारा एक टेंडर जारी किया गया था जिसके तहत उच्च स्तर के अधिकारियों द्वारा पानी के कुंड एवं नर्मदा नदी एवं शिप्रा नदी में विसर्जन करने की बात कही गई किंतु गणेश विसर्जन का नाम लेकर जवाहर टेकरी पर विसर्जन किया गया यह दर्शाता है भगवान के नाम पर अधिकारीगण लंबा आर्थिक अपराध भी कर रहे हैं।
नेता द्वय ने यह आरोप लगाया है की छोटे कर्मचारियों एवं दरोगा के साथ में उच्च स्तर के अधिकारियों पर भी साथ ही निगमायुक्त पर कार्रवाई की जानी चाहिए जैसे कमलनाथ जी ने उज्जैन में धार्मिक उन्माद होने पर उच्च स्तर के अधिकारी पर कार्यवाही की थी । आज शाम 4:00 बजे संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी कर डिप्टी कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव जी को राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपकर उच्च अधिकारियों पर कार्यवाही कर उन्हें दंडित करने की मांग की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजेश चौक से अनिल यादव देवेंद्र सिंह यादव राजेश यादव मुकेश ठाकुर लक्ष्मी गटटू यादव सुनील सोनी मुन्ना ठाकुर नीलम श्रीवास्तव मनीष ओझा प्रह्लाद महावर कन्हैया लाल पटेल घनश्याम जोशी नीलेश पटेल सुनील सोलंकी लकी सोनकीया विजय यादव दिनेश मकवाना ऋतुराज कान खेड़िया विजेंद्र दीक्षित कमल दीक्षित आदि मुख्य रूप से सम्मिलित थे ।।