नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को आदेश दिया है कि उसकी सभी बेंच 15 मार्च से दैनिक आधार पर कोर्ट रूम में सुनवाई करेंगी। अभी तक अदालत की सुनवाई वर्चुअल तरीके से हो रही थीं। कोरोना वायरस के कारण अदालतों को बंद कर दिया था और वर्चुअल तरीके से सुनवाई की जा रही थी लेकिन 15 मार्च से पहले की तरह कोर्ट रूम में सुनवाई शुरू हो जाएगी।
Delhi High Court orders that all its Benches shall hold physical Courts, on a daily basis, with effect from 15.03.2021. pic.twitter.com/bV0RGwMguj
— ANI (@ANI) February 20, 2021