भ्रष्टाचार पर डीसीपी ने दिया भाषण, एक घंटे बाद घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार

जयपुर : राजस्थान में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दिवस पर भाषण देने वाले डीएसपी को घूस लेते हुए पकड़ा गया। दरअसल, माधोपुर में बुधवार को एसीबी कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दिवस पर समारोह किया गया। इस समारोह में डीएसपी मीणा बतौर मुख्य वक्ता मौजूद थे। वहां उन्होंने भाषण दिया, हमें पूरी ईमानदारी के साथ भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। केंद्र और राज्य सरकार का कोई भी कर्मचारी घूस मांगे तो टोल फ्री 1064 या हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर किसी भी समय पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं।

एक घंटे बाद 80 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा
अहम बात यह है कि इस भाषण के एक घंटे बाद डीएसपी मीणा को 80 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा गया। साथ ही उन्हें घूस देने वाले जिला परिवाहन अधिकारी (डीटीओ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। यह ऐसा पहली बार हुआ कि किसी एसीबी में तैनात आरपीएस स्तर के अफसर को खुद एसीबी ने ही ट्रैप किया है। एसीबी को कड़ी निगरानी के बाद सबूत मिले। इन सबूतों के आधार पर टीम एसीबी के कुछ और अफसरों के खिलाफ भी मामल दर्ज कर सकती है।

दो महीने से मिल रही थी शिकायत
एसीबी के डीजी बीएल जोशी ने बताया कि कोटा के आकाशवाणी कॉलोनी में रहने वाले डीएसपी भैरूलाल मीणा, जो सवाई माधोपुर में एसबी चौकी प्रभारी हैं। उनके खिलाफ कई दिनों से शिकायत आ रही थीं। वह एसीबी चौकी में अफसरों को बुलाकर बंधी लेता था। इसलिए टीम लगातार उस पर नजर रख रही थी। बुधवार को जयपुर से एसीबी की टीम पहुंची तो करौली के दलपुरा में रहने वाले डीटीओ महेश चंद मीणा उन्हें  मासिक बंधी के 80 हजार रुपए दे रहे थे। डीएसपी मीणा के घर पर छापा मारने पर टीम को जमीनों के कागजात और 1.61 लाख रुपए नगद मिले हैं। अब एसीबी की टीम उनके अन्य ठिकानों की तलाश कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *