बिलासपुर। बिलासपुर शहर में चलती गाड़ी में कपल का लव स्टन्ट वीडियो सामने आया। इस वीडियो में एक कपल चलती स्कूटी में यातायात नियमों का उल्लंघन करता नज़र आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरती और कार्यवाही की। सबसे गौर करने वाली बात ये कि जब से बिलासपुर की कप्तानी आईपीएस संतोष सिंह ने संभाली है लगातार लॉ एंड ऑर्डर ठीक हुआ। संतोष सिंह लगातार यहां पहले से ही नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस अभियान से वो हर उम्र के लोगों को इस सामाजिक बुराई से जागरुक करने में लगे हैं। अपनी अलग ही कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले संतोष सिंह की सक्रियता का ही असर है कि देर रात भी पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजारे बना कर सख्त कार्यवाही कर रहे हैं।। गंभीर एक्सीडेंट की आशंका
जो वीडियो सामने आया है उसमें युवक स्कूटी ड्राइव कर रहा है। लड़की हैंडल की तरफ़ पीठ करके उसकी गोद में बैठी हुई है। ज़रा सी चूक होने पर गंभीर एक्सीडेंट की आशंका है। रात 2:00 बजे युवक की स्कूटी में ड्राइव कर लड़की हैंडल की तरफ पीठ करके उसकी गोद में बैठी हुई एक वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल। यातायात डीएसपी संजय साहू लगाई लड़के की क्लास। तत्काल गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर निकलवा कर गाड़ी मालिक से संपर्क किया। 30 मिनट के भीतर थाना लाकर 8,800/- का चालान काटा।
लड़के से लिखवाया माफीनामा
वायरल वीडियो में दिख रही इस स्कूटी का नंबर CG 28 K 4059 वीडियो बुधवार 26 अप्रैल रात लगभग 2 बजे का है। इस कपल को पुलिस ग्राउंड…. वहां से रघुराज स्टेडियम के पीछे इमलीपारा रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड के बाद शिव टॉकीज के सामने से टिकरापारा यादव मोहल्ले तक घूमते हुए देखा गया। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। वीडियो सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस ने तुरंत चालक पर कार्रवाई की थी। इस मामले में भी बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के अंदर ही स्टंट करते हुए एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले युवक को थाने बुलाकर कार्रवाई की गई। ₹8800 का जुर्माना किया गया। साथ ही हिदायत दी गई है कि गाड़ी सुरक्षित व नियमों के दायरे में चलाएं।