रायपुर। बीजेपी सरकार आने के बाद भी उनके नेताओं के द्वारा उठाई जाने वाली समस्याओं पर ध्यान नहीं देना अफसरों को अब भारी पड़ने वाला है। ताजा मामला झोन क्रमांक 10 का है जहां के प्रभारी रमेश जायसवाल को बीजेपी नेता आलोक श्रीवास्तव से पंगा महंगा पड़ गया। जायसवाल को झोन 10 के प्रभार से हटा दिया गया है। बीजेपी नेता आलोक श्रीवास्तव ने अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारी को शिकायत की थी। लेकिन मामले में टालमटोल और आचार संहिता का हवाला देकर काम नहीं किया गया। वहीं कालोनी निवासीयों को समय देने के बाद भी समय पर मिलने नहीं गए। बात बढ़ जाने के बाद बीजेपी नेता आलोक श्रीवास्तव ने सीधे विधायक को शिकायत की और जायसवाल को प्रभार मुक्त कर दिया गया। आपको बता दें कि आलोक श्रीवास्तव बीजेपी के तेजतर्रार नेताओं में गिने जाते हैं वो कई बार जनता के लिए अपनी आक्रमकता का परिचय दे चुके हैं यही कारण है कि प्रदेश के बड़े नेताओं से उनका सीधा संपर्क है।