Coronavirus: ठाणे में 5,287 मामले आए सामने, 20 से ज्यादा मौत…30 अप्रैल तक दिल्ली में लगा नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। सोमवार को देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या ज्यादा ना हो लेकिन दैनिक संक्रमित मामले डराने वाले हैं। कोरोना को अस्तित्व में आए दूसरा साल चल रहा है लेकिन इस साल पहली बार कोरोना के दैनिक मामले एक लाख के पार आए हैं।

महाराष्ट्र : ठाणे में 5,287 मामले आए सामने, 20 से ज्यादा मौत
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में कोरोना के 5,287 नए मामले सामने आए। जबकि एक दिन में 20 से ज्यादा मरीजों ने अपनी जान गंवाई। मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,030 हो गई है।

सोमवार को 12,11,612 सैंपल टेस्ट किए गए – आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,02,31,269 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,11,612 सैंपल टेस्ट कल यानी सोमवार को किए गए।

राजस्थान : सीएम गहलोत ने सोमवार रात को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार रात एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, जिला पुलिस अधीक्षकों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्थिति पर काबू पाने में रविवार को सरकार की ओर जारी दिशा निर्देश मददगार होगें लेकिन जनभागीदारी महत्वपूर्ण है। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 2,429 नए मामले सामने आये हैं।

6 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू…

दिल्ली में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है कि आज (6 अप्रैल) से लेकर 30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रात 10.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक यह कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान कई ऐसे व्यक्ति और सेवाएं हैं जिन्हें इस कर्फ्यू से छूट मिलेगी

इन सात राज्यों में 94 हजार सक्रिय केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली समेत सात राज्यों में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 94,760 है। इन राज्यों में सबसे अधिक 19,738 सक्रिय मरीज उत्तर प्रदेश में हैं। दिल्ली में 13,982, गुजरात 15,135, राजस्थान 12,878, हरियाणा 12,574, आंध्र प्रदेश 10,300, पश्चिम बंगाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 10,153 है। इन राज्यों में भी पहले की तुलना में नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिस कारण स्थिति बिगड़ने का अनुमान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *