नई दिल्ली। अमेरिका-चीन के बीच छिड़े व्यापार युद्ध, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आने और चीन में कोरोना वायरस फैलने की वजह से हांगकांग शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (HSBC) बैंक अब संकट में घिर गया है। अब बैंक ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है। दरअसल हांगकांग शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (HSBC) ने मंगलवार को अपने कारोबार का तर्कसंगत पुनर्गठन करने की घोषणा की. इसके तहत 35,000 लोगों की छंटनी किया जाना शाामिल है, इसकी प्रमुख वजह कंपनी का लाभ लगातार तीन साल से घटना है।