चीन में लौटा कोरोना, उड़ी सरकार की नींद,बड़े पैमाने पर शुरू की टेस्टिंग

बीजिंग : चीन के बुहान शहर से फैली कोरोना महामारी को नियंत्रण करने के बाद पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 66 मिलने के बाद सरकार ने इससे निपटने को युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इन मामलों में से सबसे ज्यादा 36 केस राजधानी बीजिंग में मिले हैं। बीते दिनों यहां तेजी से संक्रमण बढ़ा है। स्थानीय संक्रमण के मामले सामने आने के बाद शहर में प्रमुख बाजारों को बंद कर दिया गया है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया,कोरोना संक्रमण के 66 मामले सामने आए। इनमें से 57 मरीजों में बीमारी के लक्षण मिले, जबकि नौ में लक्षण नहीं मिले। स्थानीय संक्रमण के मामलों में से 36 बीजिंग और दो लियाओनिंग प्रांत में मिले हैं।

बीजिंग में कुल मिलाकर 46 मामले मिल चुके हैं, जिसने अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दिया है। एनएचसी के मुताबिक, बिना लक्षण वाले मामले चिंता का सबब है क्योंकि ऐसे लोगों से दूसरों में बीमारी फैलने का खतरा अधिक होता है।

स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, चीन में शनिवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 83,132 पर पहुंच गई, जिनमें से 129 मरीजों का इलाज चल रहा है और एक की हालत गंभीर है। 78,369 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वहीं 4,634 की मौत हो चुकी है।

शिनफादी समेत छह बाजार बंद…
बीजिंग में अधिकारियों ने ‘युद्ध स्तर’ पर कदम उठाते हुए थोक खाद्य बाजारों को बंद कर दिया है। शिनफादी थोक बाजार में नए मामले आने से लोगों के बीच चिंता पैदा हो गई है क्योंकि यहां से राजधानी में सब्जियों और मांस उत्पादों की 90 फीसदी आपूर्ति होती है। शिनफादी बाजार समेत शनिवार को छह अन्य बाजारों को भी बंद कर दिया गया। शिनफादी बाजार में आयातित सैल्मन मछली को काटने वाले बोर्ड पर कोरोना वायरस पाया। इस बाजार में लिए गए 40 पर्यावरणीय नमूने भी संक्रमित मिले हैं।
ढाका से ग्वांग्झू की उड़ानें रद्द…
आधिकारिक मीडिया ने बताया, चीन में ढाका से ग्वांग्झू तक की उड़ानों को चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया गया है। 17 यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *