यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : जिला कांग्रेस कमेटी के व सिंधी समाज के सहयोग से शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के फोन करने पर घर एवम हॉस्पिटल में पका भोजन दिया जा रहा है जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा इसके लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें ईश्वर देवांगन मो. 98261- 54112,आकाश गोलछा मो.75093-06767 , आशीष बंगानी मो. 87705,40126 के द्वारा खाना हॉस्पिटल में पहुंचाया जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी महापौर विजय देवांगन के द्वारा निरंतर आवश्यकतानुसार भोजन की मांग पर भंडार गृह में उचित व्यवस्था किया जा रहा है जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दी गई इस सुविधा के लिए आम नागरिकों को काफी राहत मिल रहा है ऐसे समय में घर में खाना बनाने एवं पहुंचाने वाले नहीं होते तब कार्यकर्ताओ द्वारा उनके घर एवं हॉस्पिटल में गर्म भोजन पहुंचा कर दिया जा रहा है पूरी व्यवस्था पूज्य सिंधी धर्मशाला से संचालित हो रही है जिसमें सिंधी समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं भोजन बनाने से लेकर पैकेजिंग कर कार्य तक अपने देखरेख में इनके द्वारा किया जा रहा है साफ सुथरा और अच्छा भोजन सब्जी रोटी चावल दाल उपलब्ध कराया जा रहा है जहाँ आइसोलेशन सेंटर हॉस्पिटल एवं घरों में रोजाना दोपहर में 200 थाली एवं रात में 175 थाली भोजन प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर एमआईसी मेंबर केंद्रकुमार पेंदरिया ,राजेश पांडे, कमलेश सोनकर, पार्षद दीपक सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, अर्जुन लखवानी, नरेंद्र होत वाणी ,रामचंद्र हरसाणी, नारायण बजाज,प्रकाश अठवानी, अशोक बोधवानी,रामू वाधवानी, बलराम बख्तानी उपस्थित थे।