नई दिल्ली : देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए। देश में गुरुवार को 3,32,730 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बुधवार को 3.15 लाख मामले सामने आए थे। ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार दूसरे दिन तीन लाख से ज्यादा मामले मिले। डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ जब मामले तीन लाख से ऊपर गए। 20 दिसंबर 2020 को अमेरिका में 4,02,270 और 10 जनवरी 2021 को अमेरिका में ही कोरोना वायरस के 3,13,516 मामले सामने आए थे।
बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2,263 मरीजों की मौत हुई। देश में इस वक्त 24,28,616 सक्रिय मामले हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 पहुंच गई। 24 घंटे के दौरान 1,93,279 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। ऐसे में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,36,48,159 हो गई है। देश में अब तक 13,54,78,420 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
अगर मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो भारत में तीन दिन में कोरना संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार कर जाएगी। किसी और देश ने अब तक कोरोना संक्रमण की ऐसी स्थिति नहीं देखी है। कोविड19 ने किसी और देश में स्वास्थ्य तंत्र को इस तरह नहीं झकझोरा है। चिंता की बात है कि देश में लगातार 17वें दिन एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। लगातार 10वें दिन देश में 1000 से अधिक मौतें हुई हैं और पिछले तीन दिनों से वायरस 2000 से अधिक लोगों की जान ले रहा है। पिछले 10 दिनों में ही 15000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
85 फीसदी से नीचे है ठीक होने की दर…
कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 84.5 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,34,47,040 हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है।