रायपुर।। कोरोना को देखते हुए स्वस्थ विभाग के कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने और घर से निकलने पर मास्क पहनने की सलाह देना शुरू किया है। लेकिन शहर की आधी से ज्यादा आबादी बिना मास्क के सड़कों पर है और खुद की जान जोखिम में डालने के साथ दूसरों की जान भी आफत में डाल रहे हैं। कर्मचारियों के समझने पर अपने ही तर्क दे रहे हैं। अवंति विहार चौराहे पर देखिए कर्मचारियों की सख्ती और समझाईश की तस्वीरें … स्वस्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने पहले भी की जनता से समझदारी दिखाने की अपील स्वस्थ मंत्री टीएस सिंहदेव पहले भी जनता से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील करते रहे हैं। अब जब कि एक बार फिर से कोरोना बढ़ने के संकेत सामने आ रहे हैं तो स्वस्थ विभाग का अमला सड़कों पर उतारा गया है ताकि लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। मंत्री की इस बेहतर सोच को लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खुद ही पलीता लगाने में लगे हैं।