सर्व धर्म संघ अध्यक्ष मंजूर बैग का बयान, कोरोना का इलाज न्यूनतम दर पर हो एवं मानवीय पहलुओं का रखा जाए खयाल
इंदौर। मंजूर बैग ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के नारे के बाद 1 सितंबर से सम्पूर्ण देश मे निजी अस्पतालों में स्वयं के खर्च पर अपना इलाज शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के इलाज को लेकर मानक दर एवं सरकारी दिशा निर्देश तय किए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के समक्ष वह अपनी बात रखेंगे उन्होंने अस्पतालों को मानवता के आधार पर न्यूनतम दरों में इलाज करने का आह्वान किया साथ ही मनमानी और जनता से हो रही लूट पर अंकुश न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।