सतीश पात्रे,कवर्धा: कवर्धा में जिला सहकारी समिति के कर्मचारियों ने धान परिवहन में हो रहे लेटलतीफी और प्रासंगिक व्यय में आवंटन बढ़ाने को लेकर कलेक्टर को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे ,इस मौके पर सहकारी समिति संघ के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी बड़ी संख्या में पैदल मार्च निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे।
ज्ञापन सौंपने आये सहकारी समिति के अध्यक्ष ने बताया सरकार के मंशा अनुरूप किसानों का सवार्धिक धान खरीदी किये लेकिन धान खरीदी उपरांत खरीदी केंद्र से विपणन के द्वारा धान का उठाव नही किया जा रहा जिससे धान में सूखत आ रहा है वही आगमी समय मे किसानों का खाद,बीज व ऋण का कार्य प्रभावित हो रहा है उन्होंने मांग किया जल्द धान का उठाव किया जावे और प्रासंगिक व्यय की राशि को बढ़ावा जाये,नही तो संघ के द्वारा आगामी कार्य नही किया जाएगा ।