राम वन गमन परिपथ निर्माण भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना

मासिक पात्रिका अंटोल्ड स्टोरी के स्थापना दिवस पर परिचर्चा…

छत्तीसगढ़ एक तरफ भगवान श्रीराम का ननिहाल है तो दूसरी तरफ श्रीराम, सीता तथा लक्षमण ने 14 साल के वनवास का लम्बा समय छ्ग में ही गुजारा था, इसके तथ्यात्मक प्रमाण भी यहाँ मिले हैं। छ्ग के सीएम भूपेश बघेल की इच्छानुसार यहां जिस तरह से पूरे प्रदेश भर में राम वनगमन परिपथ योजना को लेकर काम हो रहा है वह अपने आप में एक सराहनीय कदम है। यूं भी रामायण काल का बहुत कुछ हिस्सा जो ग्रन्थों में पढ़ने को मिलता है वो छत्तीसगढ़ की धरा पर ही है। दंडकारण्य के बारे सब जानते हैं। भगवान राम ने अपने वनवास का बहुत समय यहां बिताया । कई जगह इसके प्रमाण प्रत्यक्ष मौजूद हैं। भगवान राम का ये ननिहाल है और माता कौशल्या का जन्म स्थान भी है। रायपुर के करीब ही चंदखुरी नामक स्थान को सरकार ने संरक्षित करने के लिए करोड़ों की लागत से संवारा है। ये एक अच्छा प्रयास है। मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे ने ‘राम वनगमन परिपथ’ योजना पर आधारित एक परिचर्चा में कही ।मासिक पात्रिका अंटोल्ड स्टोरी के स्थापना दिवस पर आयोजित परिचर्चा में श्री पांडे ने कहा कि प्रदेश में धरोहर को संवारने और संरक्षण का ये एक अच्छा भाव है। छत्तीसगढ़ में ऐसे कई स्थानों पर भगवान राम, सीता और लक्षमण के वनवास के दौरान यहां आने के प्रमाण मिलते हैं। भूपेश बघेल उन्हीं स्मृति क़ो सहेजने प्रयासरत हैं।परिचर्चा में समाजसेवी व लेखक शिव ग्वालानी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि इस योजना से पूरे प्रदेश में एक अच्छा संदेश गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश पर्यटन के लिहाज़ से अपने आप में बहुत कुछ अपने में समाय हुए है। सरकार की ‘ राम वनगमन परिपथ योजना’ ने पूरे देश का ध्यान अपनी और खींचा है। परिचर्चा में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीति से ऊपर उठाकर एक ऐसी योजना पर काम किया है जिससे आम लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। साथ ही भगवान राम और माता कौशल्या के एक मात्र स्थान को संवारने के काम किया है। पहले चंदखुरी को लोगों ने देखा होगा और आज वहां जाकर देखिए निष्पक्ष बदलाव आपको अपने आप समझ में आएगा। सरकार ने करोड़ों रुपए की लागत से मंदिर , तालाब , पुल का निर्माण किया है। अब लोगों की सुविधाओं के लिए बड़ी और पक्की सड़क बनाई जा रही है। जिससे लोगों को यहां पहुँचने में कुछ मिनटों का समय लगेगा। अनटोल्ड स्टोरीज मासिक पत्रिका की ओर से रखी गई इस परिचर्चा में रवि भवन व्यापारी संघ के जय नानवानी ने भी अपनी बात रखते हुए इस योजना को सराहा । कार्यकर्म में पूर्व व्यापारी संघ के अध्यक्ष जय नेभानी ने भी अपनी बात रखी। परिचर्चा का संचालन करते हुए विशाल यादव ने कहा की प्रदेश सरकार का ये एक अच्छा प्रयास है रामायण काल से जुड़े और भगवान राम के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ में मिले प्रमाणों को सहजने का काम किया जा रहा है। जहां जहां से भगवान राम और माता सीता गुजरे वहां पर ‘राम वनगमन’ परिपथ योजना के माध्यम से स्थानों को संवारने का काम किया जा रहा है। योजना से प्रदेश में जहां एक तरफ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा दूसरी तरफ रोजगार के बेहतर अवसर भी उपलब्ध होंगे। परिचर्चा के अंत में श्री यादव ने सभी का आभार भी माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *