जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की साजिश नाकाम…हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

जम्मू:  जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में सुरक्षाबलों को एक और सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के घने जंगलों से हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 17-18 फरवरी की रात को संयुक्त अभियान में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। बता दें कि 17 फरवरी की देर शाम, रियासी जिले के घने जंगल में संदिग्ध गतिविधि के बारे में इनपुट प्राप्त हुआ था।

इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस ने अभियान शुरू किया और भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया। प्रवक्ता ने कहा कि रियासी जिले के पीर पंजाल रेंजों के दक्षिण में हथियारों की बड़ी खेप बरामद की गई है।

बरामद हथियारों की खेप में एके -47 राइफल, एसएलआर राइफल, 303 राइफल, मैगजीन के साथ 2 पिस्तौल, 04 यूबीजीएल ग्रेनेड, भारी मात्रा में एके-47 के कारतूस और रेडियो सेट का एक बॉक्स शामिल है।

बता दें कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को सीमा के इस तरफ धकेलने की कोशिश कर रहा है। वहीं भारतीय सेना, जेकेपी और अंतर एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय के चलते आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में लगातार सफलता मिल रही है।

वहीं अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद बेहतर हुए जम्मू-कश्मीर के हालात आतंकी संगठनों और पाकिस्तान को कांटे की तरह चुभ रहे हैं। आए दिन सीमा पार से घाटी के साथ ही जम्मू संभाग में अशांति फैलाने की साजिश रची जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *