रायपुर : पेगासस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस का पैदल मार्च पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में पैदल मार्च में कांग्रेस राजीव भवन से लेकर राजभवन तक किया गया पेगासस जासूसी मामले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम आबकारी मंत्री कावासी लखमा ,विधायक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं पैदल मार्च बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए हैं एकजुट रहे। गांधी की जासूसी पर भड़के कांग्रेस:PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा- यह देशद्रोही सरकार, बेडरूम तक की बातें सुन रही।
22 जुलाई को राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे मरकाम ने कहा, मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। भारतीय जनता पार्टी का नाम बदल कर अब भारतीय जासूसी पार्टी रख देना चाहिए।पेगासस स्पाइवेयर से जासूसी मामला छत्तीसगढ़ में भी गरमाता जा रहा है। जिन लोगों की जासूसी हो रही थी, उस लिस्ट में राहुल गांधी का नाम आने के बाद कांग्रेस बुरी तरह भड़क उठी है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इसे देशद्रोह करार दिया है। उन्होंने कहा, अब लोग कहने लगे हैं कि ‘अब की बार देशद्रोही जासूस सरकार’। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन से राजभवन तक पैदल मार्च की और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी।
PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा, मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। भारतीय जनता पार्टी का नाम बदल कर अब भारतीय जासूसी पार्टी रख देना चाहिए। उन्होंने कहा, मोदी सरकार इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के माध्यम से न्यायाधीशों, संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों, अपने ही मंत्रिमंडल के मंत्रियों, विपक्ष के नेताओं, पत्रकारों, वकीलों, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट की जासूसी करवा रही है।