कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने देश के शहीद हुए जवानो को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : पखांजुर में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं द्वारा देश के शहीद हुए जवानो को श्रद्धाजंली देते हुए देश कि जनता से आव्हान भी किया गया कि चीन के समस्त उत्पाद का बहिस्कार कर देना चाहिए और आंतरिक भूमि पर देश के लिये युद्ध के मोर्चे पर खड़े रहना चाहिए। क्योकि चीन हमें उत्पाद बेचकर कमाये हुए पैसो से अपनी सेना मजबुत कर पाकिस्तान एवं नेपाल को मदद कर हमारे ही सैनिको को मार रहा है और इस तरह हमें आर्थिक एवं सामरिक दोनो मोर्चो पर परास्त कर रहा है। कांग्रेसियो ने केन्द्र सरकार से कहा कि अगर भारत चीन कि लड़ाई होती है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी देश के लिये युद्ध करने हेतु सेना के साथ हर मोर्चे पर जाने तैयार है।

देश के अंदर भले ही आमजनता को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने व अन्य नीतियों को लेकर हमारा राजनैतिक मतभेद हो सकता है परंतु देश के मामले में कांग्रेस का स्पष्ट समर्थन हमेशा देश के सरकार हो रहती है। इस समय भी कांग्रेसियो सरकार के साथ खड़ी है, रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री से कांग्रेस का आह्वान है कि देश के दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दें, और साथ ही चीन को आर्थिक नुकसान भी पहुंचाने आयात नीति में बदलाव करें।

चीन को जो काम दिए गए हैं वे टेंडर तत्काल प्रभाव से रद्द कर देना चाहिए….

चीन के साथ भारत की एक बार लड़ाई होनी ही चाहिए। एक बार लड़ाई होने से भारत को आर्थिक रूप से बहुत बड़ा फायदा होगा। भारत का व्यवसाय सुधर जाएगा और चीन की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी, क्योंकि चीन से लड़ाई होने के बाद चीन से व्यापार समाप्त हो जाएगा, जिसका सबसे अधिक नुकसान चीन को होगा। उसकी अपेक्षा भारत का नुकसान बहुत कम होगा। चीन से लड़ाई के बिना चीन के सामानों का भारत में रुकना नामुमकिन है। इसलिए एक बार लड़ाई होनी ही चाहिए। ताकि चीन को भी उसकी औकात का पता चल सके।
कांग्रेसियों द्वारा पुराना बाजार में स्थित भारत माता मूर्ति के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई साथ ही 2 मिनट का मौन धारण किया गया है ।
पखांजुर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रजीत बिश्वास, पार्षद बापी शील, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजदीप हालदार, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सूरज बिश्वास, विधानसभा उपाध्यक्ष सोमेन मंडल, उपसरपंच वरुण मंडल, पंकज गाईन, कुडू, सचिन, दिलीप कुंडू आदि ने अपने वीर जवानों के शहादत को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *