विपुल कनैया,राजनांदगांव : पूर्व मुख्यमंत्री डां रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर हैं जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए जहां भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की बैठक ली और आगामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री होने के 20 साल पूरे होने पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसको लेकर बैठक ली गई सेवा एवं समर्पण 20 दिन का कार्यक्रम भाजपा द्वारा आयोजित किया जाएगा।
जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को नकल करने के लिए अकल भी लगाना चाहिए भागवत वर्मा किसान राजनांदगांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहले कतार में बैठा हुआ था और भगवत वर्मा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कहा कि मैंने 60000 का गोबर बेचकर स्कूटी ली है और वही भागवत वर्मा जम्मू कश्मीर पहुंच जाता है राहुल गांधी के पास।
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहां की नकल करने के लिए अकल की जरूरत होती है और इन्हें कम से कम चेहरा तो बदल लेना चाहिए पूर्व मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भागवत वर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में पहले कतार में बैठते हैं और बताते हैं कि मैंने 60000 का गोबर बेचा और एक स्कूटी ले ली और यही भागवत वर्मा हवाई जहाज से जम्मू कश्मीर पहुंचता है और वैष्णो देवी यात्रा में वह राहुल गांधी से मिलता है और वहां भी यही कहानी दोहराता है कि मैं गोबर बेचकर नया स्कूटी लिया हूं तो यह कांग्रेश की सोची-समझी रणनीति के तहत या किसान वहां पहुंचता है और राहुल गांधी से मिलता है यह कांग्रेस का एक स्टंट है और रमन सिंह ने यह भी कहा कि नकल करने के लिए जनसंपर्क विभाग को थोड़ा सा अक्ल भी लगाना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा इसमें कहा कि यह कांग्रेसी सोची समझी रणनीति के तहत यह किसान जम्मू कश्मीर पहुंचता है और राहुल गांधी से मिलता है बहरहाल इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है