भोपाल / रायपुर। पांच राज्यों में चुनावी रफ्तार तेज हो गई है। एक ओर जहां प्रत्याशी और बड़े नेता मैदान संभाले हुए हैं तो दूसरी ओर राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी समन्वय के लिए दिग्गज नेताओं को अलग-अलग प्रदेश की जिम्मेदारियां दे दी है। कांग्रेस ने चुनावी कार्यक्रमों में कार्डिनेशन को लेकर चार अलग-अलग राज्यों के लिए AICC सचिवों को जिम्मेदारी दी है। छत्तीसगढ़ में जहां ये जिम्मेदारी श्रीवेल्ला प्रसाद को सौंपी गयी है, तो वहीं मध्यप्रदेश में रामकृष्ण ओझा, तेलंगाना में बीएम संदीप व राजस्थान में उषा नायडू को कार्डिेनेशन की जिम्मेदारी दे दी गई है।