*या सिर्फ अधिकृत दुकानों से ही टेस्टिंग कीट की बिक्री हो,अधिकृत लेबोरिट्री पर प्रशिक्षित लेब टेकनिशियन द्वारा ही कोविड की जांच की जाये
इंदौर। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल,पूर्व प्रवक्ता गिरीश जोशी ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग करी है,की शहर मै कोविड सेल्फ टेस्टिंग कीट पर प्रतिबंध लगाया जाये या शासन द्वारा शहर मै दुकाने अधिकृत कर दी जाय सिर्फ वहा से ही सेल्फ टेस्टिंग कीट उपलब्ध हो,आज इंदौर मैं करीब 10 हजार सेल्फ टेस्टिंग कीट का विक्रय हुआ है,मगर एक भी व्यक्ति का डाटा स्वास्थ विभाग के पास नही है,की जिन लोगो ने टेस्टिंग कीट खरीदी उनकी।रिपोर्ट क्या आई है,देखने मै आता है,कई लोग आज अपना बुखार नही नाप पाते है, ऐसे मै सेल्फ टेस्टिंग कीट से जांच के बाद व्यक्ति अपने आपको नेगेटिव मान कर घूम रहा है,ओर वो करोना का स्पेरडर बना हुआ है। खुद के साथ कई लोगो तक वो बीमारी पहुंचा रहा है,टेस्टिंग कीट लेने वाले व्यक्ति को अपनी जांच रिपोर्ट जिस कंपनी की टेस्टिंग कीट है,। उस कंपनी के ऐप पर डालना जरूरी है,या जिस दुकानदार से खरीदी है,वो उस व्यक्ति की रिपोर्ट विभाग को दे मगर ये दोनो ही काम नही हो रहे है,साथ ही शहर की विभिन्न लेबो पर कोवीड जांच के नाम पर अलग अलग दर लि जा रही है,विभाग एक ही दर तय करे,इंदौर की जिन लेबोरिटरी पर कोवीड की जांच हो रही है,वहा ये सुनिश्चित किया जाए । प्रशिक्षित लैब टेकनिशियन द्वारा ही जांच की जा रही है,की नही क्योंकि एक जगह जांच मै पॉजिटिव एक जगह नेगेटिव रिपोर्ट आ रही है,। कार्यकर्म मै मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष शेलू सेन, गट्टू यादव,नसरीन अली, राखी दुबे,सुषमा यादव,मनोज राठौर उपस्थित थे।