कृषि बिल को लेकर फिंगेश्वर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन!

शेख इमरान, गरियाबंद : कृषि संबंधित बिलों को लेकर जहां उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि जगहों के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के जिला गरियाबंद में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के मार्ग दर्शन में जिला व फिंगेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज दो अक्टूबर को फिंगेश्वर के पुराना बस स्टैंड से तहसील कार्यालय तक केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रैली निकाले और तहसील परिषर में गांधी जयंती मना कर कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार ने जो कृषि बिल पास किया है, उससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। वही कृषि बिल को काले कानून बता कर संबंधित बिलों को निरस्त करने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिंगेश्वर नयाब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है।

कृषि बिल को बताया काले कानून।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व नगर के एल्डरमेन ओमप्रकाश बंछोर व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव करीम खान तथा युवा नेता जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि यह कृषि बिल किसानों के हित मे नही है यह बिल काला कानून है। इस बिल से किसानों को दर-दर भटकना पड़ेगा और किसानों को इस बिल से काफी नुकसान होगा। इस लिए कांग्रेस पार्टी इस बिल का विरोध करते हुए इस बिल को निरस्त करने की मांग कर रहे है।

विरोध प्रदर्शन में ये रहे मौजूद।,

प्रदर्शन में कांग्रेस नेता रूपेश कुमार साहू, करीम खान, ओमप्रकाश बंछोर, रामकृष्ण तिवारी, जितेंद्र (पिंकी )सिंह, युवराज सिन्हा, तेजेश यदु, कमलेश यदु, रामगुलाल साहू, टिकेश साहू ,केदार ध्रुव , यादराम सिन्हा, खिलेश साहू, खेमू साहू, डॉ रमेश साहू, कुमार ध्रुव , गैंदराम यदु, खेमसिंग यादव , खिलेश्वर साहू, कृष्ण कुमार , शिवनारायण गुप्ता, प्रीतम घृतलहरे, देवेंद्र साहू, धन्नू साहू, राधेश्याम साहू, दुष्यन्त साहू, खुमान साहू, जनक साहू, वासुदेव साहू, विक्रम साहू, ऋषभ गोलछा , जितेंद्र सतनामी व खेमसिंह यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *