सांसद चुन्नीलाल साहू के राजिम विधानसभा आने पर कांग्रेस पार्टी दिखाएंगे काला झंडा और करेंगे पुतला दहन : रूपेश साहू

शेख इमरान ,गरियाबंद :राजिम – प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव रूपेश साहू ने महासमुंद सांसद पर जम कर निशाना साधे है। दरअसल रूपेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा अपने आप को किसान नेता कहना और किसानों से जुड़ी बातों पर किसानों के साथ चर्चा करने से घबराना ऊपर से किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ जास्ती से पेश आना कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी एवं उनके सांसदों का कृत्य बन चुका है। साथ ही प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव रूपेश साहू ने कहा की महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू को किसान प्रतिनिधि मंडल द्वारा किसान बिल के संबंध में चर्चा करने के लिए ,लिखित आवेदन किया गया था । जिस पर सांसद द्वारा किसानों को 16 अक्टूबर का समय दिया गया ,परंतु मिलना तो दूर की बात है जब किसान प्रतिनिधि मंडल सांसद कार्यालय के बाहर खड़े हुए थे , तो घंटों इंतजार के बाद किसानों ने फोन पर बात किए तो उनके साथ में सांसद ने अहंकार पूर्वक बात करते हुए कहा, मुझे आप लोगों से नहीं मिलना आप लोगों को जो करना है करिए।

कृषि बिल को लेकर साधा निशाना

रूपेश साहू ने कहा जिस तरह से किसानों के साथ दुर्व्यवहार भारतीय जनता पार्टी और सांसद विधायक द्वारा कृषि बिल को लेकर किया जा रहा है , जिससे स्पष्ट होता है की कहीं ना कहीं कृषि बिल किसान विरोधी है और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए याह बिल लाया गया है साथ ही साहू ने कहा छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है जहां पर 75 परसेंट लोग कृषि कार्य पर अपना जीवन यापन करते हैं ,परंतु छत्तीसगढ़ में 9 सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं जो मुकबधिर बने शांत बैठे हैं। किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं अपमान को कांग्रेस पार्टी नहीं सहेगा। रूपेश साहू ने कहा कि आने वाले समय में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू के विरोध में युवा कांग्रेस लामबंद है ,सांसद चुन्नीलाल साहू के राजिम विधानसभा आने पर कांग्रेस पार्टी काला झंडा एवं पुतला दहन के करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *